नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीत लिया. इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को इनाम देकर उन्हें और खुश कर दिया है.
भारत ने वर्ल्ड कप के फाइनल में 52 रनों से जीत हासिल की और इसी के साथ पहला वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने इससे पहले 2005 और 2017 का फाइनल खेला था लेकिन वे ट्रॉफी नहीं उठा सकीं थी.
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात दी. यह भारत की महिला टीम की पहली आईसीसी ट्रॉफी है. इससे पहले वे दो बार फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन जीत नहीं मिली. इस बार घरेलू मैदान पर सपना पूरा हो गया. आखिरी पल में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महत्वपूर्ण कैच पकड़ा और टीम चैंपियन बन गई.
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने टीम के लिए 51 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की. यह राशि आईसीसी से मिलने वाली इनामी रकम से अलग है. आईसीसी ने विजेता टीम को करीब 39.55 करोड़ रुपये दिए थे. इस तरह कुल इनाम बहुत बड़ा हो गया. बीसीसीआई का यह कदम खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएगा.
#WATCH | Mumbai | BCCI Secretary Devajit Saikia says, "... Since Jay Shah took charge of the BCCI, he has brought about many transformations in women's cricket. Pay parity was also addressed. Last month, ICC Chairman Jay Shah increased women's prize money by 300%. Earlier, the… https://t.co/lcNdCOagzX pic.twitter.com/jh6nHA7Qd7
— ANI (@ANI) November 2, 2025
हरमनप्रीत कौर अब भारत की सफल कप्तानों की सूची में शामिल हो गई हैं. वे कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ खड़ी हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने दबाव में अच्छा खेल दिखाया. यह जीत महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई देगी.
इस सफलता से देश में महिला क्रिकेट को ज्यादा समर्थन मिलेगा. लोग अब ज्यादा मैच देखेंगे और लड़कियां क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होंगी. बीसीसीआई का बड़ा इनाम खिलाड़ियों को मेहनत करने की प्रेरणा देगा. आने वाले दिनों में महिला टीम और मजबूत बनेगी. टीम की हर खिलाड़ी अब मालामाल हो गई है. यह जीत सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि नई शुरुआत है. पूरे देश को अपनी महिला टीम पर गर्व है.