नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. लिटन दास को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि मोहम्मद सैफ हसन उपकप्तान होंगे.
अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भी टीम में जगह मिली है, जो बांग्लादेश के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बता दें कि मुस्तफिजुर को लेकर भारत में विवाद भी चल रहा है.
यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से कप्तान लिटन दास पर होगी, साथ ही तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन जैसे ओपनर अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे.
गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद पेस अटैक की अगुवाई करेंगे. स्पिन विभाग में महेदी हसन और रिशाद हुसैन मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह संतुलित गेंदबाजी इकाई बांग्लादेश को मजबूती देगी.
बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली से होगा. टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद इटली और इंग्लैंड के खिलाफ भी यहीं मैच होंगे. ग्रुप का आखिरी मैच 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल से होगा.
The Bangladesh Cricket Board (BCB) has announced the national squad for the ICC Men’s T20 World Cup 2026, to be jointly hosted by India and Sri Lanka from 7 February to 8 March.
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 4, 2026
SQUAD
Litton Kumer Das (Captain), Mohammed Saif Hassan (Vice Captain), Tanzid Hasan, Mohammad Parvez… pic.twitter.com/A9o7EtB99v
टीम की घोषणा हो गई है लेकिन भारत में मैच खेलने को लेकर कुछ चिंताएं हैं. हाल ही में मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल से रिलीज कर दिया था क्योंकि कुछ राजनीतिक कारणों से तनाव बढ़ा है. इसके बाद बांग्लादेश सरकार के एक सलाहकार ने बीसीबी को सलाह दी है कि आईसीसी से मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की जाए.
अगर ऐसा होता है तो आयोजकों के लिए बड़ा चुनौती होगी. फिलहाल आईसीसी की ओर से कोई अंतिम फैसला नहीं आया है लेकिन बांग्लादेश की टीम भारत में खेलने की तैयारी कर रही है.
लिटन दास (कप्तान), सैफ हसन (उपकप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन शाकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन, शौरीफुल इस्लाम.