Sahibzada Farhan: पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का विवादास्पद 'बंदूक चलाने' वाला सेलिब्रेशन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान उनकी इस हरकत पर आईसीसी की आधिकारिक फटकार और चेतावनी के बावजूद, फरहान ने हाल ही में एक प्रचार वीडियो शूट के दौरान वही अंदाज दोहराया. इस शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
यह विवाद एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले से शुरू हुआ था, जो 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. यह मैच महाद्वीपीय टूर्नामेंट में हाथ मिलाने की घटना से ठीक एक हफ्ते बाद हुआ, जिसने दोनों देशों के बीच मैदान के बाहर तनाव को और बढ़ा दिया था. फरहान ने अक्षर पटेल के खिलाफ छक्का जड़कर अपनी 34 गेंदों में अर्धशतकीय पारी पूरी की और डगआउट की ओर मुड़कर बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ लिया. उन्होंने गोली चलाने का इशारा किया, जो दर्शकों और दुनियाभर के प्रशंसकों के बीच तीखी प्रतिक्रिया का कारण बना.
आईसीसी ने लगाई थी फटकार
इस जश्न को सोशल मीडिया पर 'उत्तेजक' और 'असंवेदनशील' करार दिया गया. खासकर अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या के बाद इसकी आलोचना और तेज हो गई. कई प्रशंसकों ने इसे भारतीय सेना का अपमान बताया, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि क्रिकेट जैसे खेल में हिंसक प्रतीकों का इस्तेमाल क्यों? आईसीसी ने फरहान को कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई और औपचारिक चेतावनी जारी की.
'एके-47' स्टाइल जश्न
कुछ हफ्तों बाद, फरहान ने एक न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट कंपनी के प्रचार अभियान के दौरान वही 'एके-47' स्टाइल जश्न दोहराया. वीडियो में वे बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर 'गोली चलाते' नजर आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. फरहान ने 28 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल में भी अर्धशतक लगाया था, लेकिन जश्न मनाने से परहेज किया था. हालांकि, उनकी कोशिशें बेकार गईं और भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब बरकरार रखा.