IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाना है. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी और मुकाबले को पारी और 140 रनों से जीता था. अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में दिल्ली में वेस्टइंडीज का सामना करने वाली है और इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.
पहला टेस्ट मैच पूरे तीन दिन तक भी नहीं चल सका था और ऐसे में उम्मीद होगी कि दूसरे मुकाबले में विंडीज की टीम थोड़ी टक्कर देगी. हालांकि, देखना होगा कि अहमदाबाद में बुरी तरह से हारने के बाद इस मुकाबले में उनका अत्मविश्वास कैसा होगा. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां पर वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 83 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत मात्र 19 मुकाबला ही अपने नाम कर सका है. तो वहीं वेस्टइंडीज ने 30 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 34 मैच ड्रॉ रहे हैं.
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, एन. जगदीसन, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, टेगनरेन चंद्रपॉल, एलिक एथनाजे, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वार्रिकन, जोहान लेने, जेडन सील्स, जेडिया ब्लेड्स, केवलन एंडरसन, एंडरसन फिलिप, टेविन इमलाच.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर (गुरुवार) से खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से शुरु होगा. इस मुकाबले के लिए टॉस 9 बजे होगा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच का मजा अगर आप टीवी पर लेना चाहते हैं, तो यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच आप मोबाइल या लैपटॉप पर जियोहॉस्टार पर देख सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप्प और वेबसाइट पर की जाएगी.
अगर आप इस मुकाबले को फ्री में लाइव देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. इसके अलावा कुछ रिचार्ड प्लान्स के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है और ऐसे में आप मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.