Ashleigh Gardner Century; Womens Ashes 2025 3rd ODI: इस समय ऑस्ट्रिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशेज 2025 (Women’s Ashes 2025) खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner Maiden Century) ने अपने करियर का पहला शतक जड़कर इतिहास रच दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में गार्डनर की शानदार पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने 308 रन बना लिया है. इस शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने सम्मानजनक स्कोर बना लिया है. इस मैच में एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner Century vs ENG) ने 102 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली है. इसमें सबसे खास बात ये है कि ये शतक उनके करियर का पहला शतक है और उन्होंने ये शतकीय पारी उस समय खेला है जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा थी.
MAIDEN TON!!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2025
Ash Gardner brings up three figures for Australia for the first time, what a knock! #Ashes #AUSvENG pic.twitter.com/fC3zeyQjy6
कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए अच्छा टारगेट 50 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 308 रन बना लिया है.