चीन के एक प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इस खिलाड़ी पर आरोप है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने हॉस्टल के रूम में छुपाकर लाने के लिए एक बड़े सूटकेस का इस्तेमाल किया. इस घटना ने खेल जगत में हलचल मचा दी और उसके बाद खिलाड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग में स्थित गुआंगझो लोंग लायन्स टीम के सदस्य झांग जिंगलियांग पर यह आरोप लगा कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर अपने हॉस्टल रूम में लाया. झांग पर यह आरोप तब लगा जब उसकी गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए यह दावा किया कि वह इंग्लिश पढ़ाई करने के लिए झांग के हॉस्टल में आई थी. इसके साथ ही उसने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह एक सूटकेस के अंदर कर्ल अप होकर बैठी हुई नजर आ रही थी. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो गया और लोगों ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी.
गुआंगझो लोंग लायन्स क्लब ने 8 जनवरी को बयान जारी करते हुए झांग को निलंबित कर दिया. क्लब ने कहा कि झांग ने टीम के प्रबंधन नियमों का उल्लंघन किया और अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को ठीक से संभाला नहीं. इस बयान में कहा गया कि झांग ने 2023 में पहले दर्जे का खिलाड़ी बनने के बाद से अपनी जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभाया था.
झांग की गर्लफ्रेंड द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के बाद इस मामले पर काफी चर्चाएँ हुईं. कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या सचमुच झांग ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छुपाकर लाया था. हालांकि, गुआंगझो लोंग लायन्स क्लब ने इस आरोप को नकारते हुए यह कहा कि वह तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वह दरअसल पिछले साल की थी जब झांग की गर्लफ्रेंड ने उसकी मदद से कपड़े पैक किए थे.
घटना के बाद क्लब ने झांग से बातचीत की और उसे यह अहसास कराया कि उसे इस घटना से सीख लेकर अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से पालन करना चाहिए. झांग ने क्लब के बयान के बाद अपनी गलती स्वीकार की और उसने अपने व्यवहार को सुधारने का वादा किया. क्लब ने कहा कि झांग एक युवा खिलाड़ी है और उसे इस घटना से सीखकर अपने करियर में सुधार करना चाहिए.