menu-icon
India Daily

विराट से भिड़कर, बुमराह को सिक्स जड़कर ऑस्ट्रेलिया में हीरो बने सेम कॉन्सटन, सेल्फी के चक्कर में फैंस के साथ हुआ हादसा

ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर सैम कॉन्सटेसस ने भले ही अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है. 19 वर्षीय इस बल्लेबाज ने मेलबर्न में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ तीखी बहस के बाद सुर्खियां बटोरीं.

Sam Konstas

Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर सैम कॉन्सटेसस ने भले ही अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है. 19 वर्षीय इस बल्लेबाज ने मेलबर्न में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ तीखी बहस के बाद सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, उनकी बेखौफ बल्लेबाजी ने भारतीय तेज गेंदबाजों को भी काफी परेशान किया.

फैन की सेल्फी की कोशिश 

हाल ही में सैम कॉन्स्टास की फैन फॉलोइंग का एक अलग ही नजारा देखने को मिला. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक फैन ने कॉन्स्टास को सड़क पर देखते ही उनकी तस्वीर लेने के लिए अपनी कार पार्क की. लेकिन जल्दबाजी में वह हैंडब्रेक लगाना भूल गया. कार ढलान पर थी, जिसकी वजह से वह धीरे-धीरे फिसलने लगी और सामने खड़ी दूसरी कार से टकरा गई.

फैन ने कार रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. इस दौरान वह खुद भी गिरने से बाल-बाल बच गया. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि वह सैम कॉन्स्टास के साथ सेल्फी लेने में सफल हुआ या नहीं.

शानदार प्रदर्शन 

मेलबर्न और सिडनी में भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद सैम कॉन्सटास को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया है. वहीं, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कूपर कोनोली को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. श्रीलंका की टर्निंग पिचों पर उनकी बाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है.