menu-icon
India Daily

हार्दिक पांड्या को T20 की लीडरशिप नहीं मिलने से भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, 6 में से 5 सीरीज में इंडिया को दिला चुके हैं जीत

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने शानदार परिणाम दिए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कप्तानी में और नेतृत्व में वह स्थान नहीं मिल रहा, जो उनके रिकॉर्ड और प्रदर्शन के अनुसार बनता है. आकाश चोपड़ा सहित कई पूर्व क्रिकेटर्स इस बदलाव पर हैरान हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hardik Pandya
Courtesy: Social Media

Hardik Pandya: भारत के टी20 क्रिकेट में हालिया बदलावों ने कई लोगों को चौंका दिया है. जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, वहीं हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान के रूप में पदावनत कर दिया गया है. यह बदलाव टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में किए गए थे, और अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए घोषित टीम में हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान नहीं बनाया गया. इसके बजाय, अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, जिससे हार्दिक पांड्या के नेतृत्व के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी का शानदार रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 6 में से 5 टी20 सीरीज जीतीं, जिनमें उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की. उनके नेतृत्व में भारत ने कई अहम सफेद गेंद वाले मुकाबलों में सफलता प्राप्त की है, और यह आंकड़ा उनका प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है.

आकाश चोपड़ा ने जताई हैरानी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या के बारे में अपनी चिंता और हैरानी जाहिर की है। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में उन्होंने कहा, "हार्दिक पांड्या के साथ क्या हुआ है? कोई भी उनके बारे में नहीं सोच रहा है, न ही उनके बारे में बात कर रहा है। उनका क्या हुआ है? वह निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी में जाएंगे, वह टीम में संतुलन लाते हैं।"

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि हार्दिक ने शानदार टी20 वर्ल्ड कप खेला था और वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं, जहां उन्होंने अपने नेतृत्व से टीम को सफलता दिलाई है. इसके बावजूद, उन्हें भारतीय टीम के भविष्य के नेतृत्व में जगह नहीं मिल रही, जो चोपड़ा के अनुसार, एक अप्रत्याशित और अजीब स्थिति है.

भारतीय टीम की कप्तानी का भविष्य

हार्दिक पांड्या की कप्तानी की अनदेखी के साथ-साथ, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य के लिए नए नेतृत्व उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा सकता है. चोपड़ा ने इस बारे में कहा, 'यह स्थिति मेरी समझ से परे है. बोर्ड को यह साफ करना चाहिए कि क्या हार्दिक पांड्या को आगे चलकर कप्तान बनने का मौका दिया जाएगा. अगर हम तीनों फॉरमेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुन रहे हैं, तो हार्दिक को उप-कप्तान नहीं बनाना थोड़ी अजीब बात है.'

मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम की कप्तानी में अंतर

आकाश चोपड़ा ने यह भी साफ किया कि भारतीय टीम की कप्तानी को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुंबई इंडियंस के पास एक खराब कारण था, लेकिन आप इसके लिए हार्दिक को दोष नहीं दे सकते. भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का चयन फ्रेंचाइजी की कप्तानी के आधार पर नहीं किया जाता है. अगर ऐसा होता, तो मामला अलग होता. बहुत से कप्तान ऐसे हुए हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के बावजूद भारत का नेतृत्व किया है'.