menu-icon
India Daily

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच Team India को मिली गुड न्यूज, लौट आया सबसे बड़ा धुरंधर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने अब तक इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है और मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज आई है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Australia vs India 1st Test
Courtesy: Twitter

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बना ली है. पहले दो दिन में भारत ने 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल की है. तीसरे दिन टीम इंडिया बढ़िया बैटिंग करना चाहेगी. इस बीच एक गुड न्यूज भी आई है. रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने 23 नवंबर की रात ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी. वो मैच के बीच ही टीम से जुड़ जाएंगे.

कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. उनकी पत्नी ने हाल में बेटे को जन्म दिया है, इसी वजह से रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेल पाए. उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. रोहित के आने से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी. वो दूसरे टेस्ट में कप्तानी करते दिखेंगे.



पत्नी ने गले से लगाया

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए पत्नी रितिका सजदेह भी आईं थी. उन्होंने रोहित को रवाना करने से पहले गले लगाया.



रोहित शर्मा के सामने ये चुनौती

दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती रहने वाली है. जब वो प्लेइंग 11 में आएंगे तो ओपनिंग पोजिश को लेकर माथापच्ची होना तय है, क्योंकि पहले टेस्ट में केएल राहुल ने उनकी जगह बढ़िया बैटिंग की है, जबकि रोहित पिछले कई मैचों से फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या वो राहुल को फिर से नीचे खिलाएंगे या खुद अपनी जगह बदल लेंगे.