menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पांचवें टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, जानें टीम में हुए क्या बदलाव?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और स्टीव स्मिथ कप्तानी करने वाले हैं.

mishra
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पांचवें टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, जानें टीम में हुए क्या बदलाव?
Courtesy: X

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज 2025-26 के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 4 जनवरी से शुरू होगा. सीरीज में पहले ही 3-1 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी पिछली टीम ही बरकरार रखी गई है.

पैट कमिंस की अनुपस्थिति

नियमित कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. कमिंस को चौथे मैच से भी आराम से दिया गया था ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे. वे कमर की चोट से उबरने के बाद सिर्फ एडिलेड टेस्ट में लौटे थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर एशेज अपने पास रखी. 

अब टीम मैनेजमेंट ने उनका वर्कलोड मैनेज करने का फैसला किया है खासकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए, जो भारत और श्रीलंका में होगा. उनकी जगह स्टीव स्मिथ फिर से टीम की कप्तानी करेंगे.

उस्मान ख्वाजा की जगह पक्की

टीम में अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जगह मिली हुई है. उनके टेस्ट करियर को लेकर काफी चर्चा चल रही थी लेकिन कोच एंड्र्यू मैकडोनाल्ड ने साफ कहा है कि ख्वाजा सिडनी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. 

सीरीज में अब तक उन्होंने तीन मैचों में करीब 30 की औसत से रन बनाए हैं. शुरू में ओपनर थे लेकिन अब मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं, जहां ट्रेविस हेड टॉप पर अच्छा कर रहे हैं.

कैमरून ग्रीन पर सवाल

ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की बल्लेबाजी इस सीरीज में कमजोर रही है. वे अभी तक कोई हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. वहीं ब्यू वेबस्टर बिग बैश लीग से लौटकर टीम में शामिल हो रहे हैं. 

कोच ने कहा है कि टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सिडनी से पहले कुछ बातचीत होगी. शायद प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले.

सीरीज का हाल और लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन मेलबर्न में इंग्लैंड से हार मिली, जो करीब 15 साल बाद घरेलू सरजमीं पर एशेज टेस्ट में हार थी. अब 3-1 से आगे चल रही टीम सिडनी में जीतकर सीरीज 4-1 से खत्म करना चाहेगी.

पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर.