menu-icon
India Daily

इस साल टीम इंडिया 3 वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा, देखें 2026 के मेगा इवेंट का पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम उम्मीद करेगी कि उनके लिए साल 2026 बेहतरीन रहे. इस साल टीम इंडिया को 3 वर्ल्ड कप कप खेलने हैं और यहां पर इसका शेड्यूल देख सकते हैं.

mishra
इस साल टीम इंडिया 3 वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा, देखें 2026 के मेगा इवेंट का पूरा शेड्यूल
Courtesy: X

नई दिल्ली: 2026 का साल भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत खास होने वाला है. टीम इंडिया तीन बड़े आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी – अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप, पुरुष टी20 वर्ल्ड कप और महिला टी20 वर्ल्ड कप. 

ये साल नई प्रतिभाओं के उभरने, अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन और भारत की क्रिकेट में नई ऊंचाइयों का गवाह बनेगा. घरेलू मैदानों पर खेल और विदेशी चुनौतियां दोनों मिलेंगी, जो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांच से भरा होगा.

अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप

साल की शुरुआत में ही युवा भारतीय टीम अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में उतरेगी. यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. भारत की युवा टीम यहां अपनी प्रतिभा दिखाने और खिताब जीतने की कोशिश करेगी. पिछले कई संस्करणों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस बार भी नई स्टार खिलाड़ी सामने आने की उम्मीद है.

मेंस टी20 वर्ल्ड कप

फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका मिलकर पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. भारत मौजूदा चैंपियन है और घरेलू समर्थन के साथ खिताब बचाने उतरेगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम पाकिस्तान, अमेरिका जैसे मजबूत विरोधियों से भिड़ेगी. 

यह टूर्नामेंट भारतीय प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ा रोमांच लेकर आएगा क्योंकि कई मैच भारत में खेले जाएंगे. तो वहीं भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतिक्षित मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

महिला टी20 वर्ल्ड कप

गर्मियों में इंग्लैंड में महिला टी20 वर्ल्ड कप होगा. हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी अनुभवी खिलाड़ियों की अगुवाई में भारतीय महिला टीम यहां मजबूत दावेदार होगी. 

हाल के अच्छे प्रदर्शन से टीम का हौसला ऊंचा है और वे यहां नया खिताब जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेंगी. टीम इंडिया ने हाल ही में अपने घर पर वनडे वर्ल्ड कप जीता था और ऐसे में अब टी20 की भी भारतीय टीम चैंपियन बनना चाहेगी.

2026 के प्रमुख क्रिकेट इवेंट्स का पूरा शेड्यूल

  • महिला प्रीमियर लीग (WPL) - 9 जनवरी से 5 फरवरी (नवी मुंबई और वडोदरा)
  • अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप -15 जनवरी से 6 फरवरी (जिम्बाब्वे और नामीबिया)
  • पुरुष टी20 वर्ल्ड कप - 7 फरवरी से 8 मार्च (भारत और श्रीलंका)
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) - 26 मार्च से 31 मई
  • महिला टी20 वर्ल्ड कप - 12 जून से 5 जुलाई (इंग्लैंड).