सूर्यवंशी से लेकर दिव्या देशमुख तक! 2026 में इन यंग प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें


Praveen Kumar Mishra
2026/01/01 16:11:09 IST

युवा खिलाड़ी

    साल 2026 में कई युवा भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं और वे इस साल कमाल कर सकते हैं.

Credit: X

प्लेयर्स पर नजर

    ऐसे में आइए हम उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो साल 2026 में अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका सकते हैं.

Credit: X

1. वैभव सूर्यवंशी

    युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल उम्र में ही हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रनों की पारी खेली. इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है और सूर्यवंशी पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

Credit: X

2. सचिन यादव

    भारत के उतरते जैवलिन थ्रोवर सचिन यादव पर भी सभी की निगाहें होगी. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 86.27 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था.

Credit: X

3. दिव्या देशमुख

    भारत की उभरती चेस खिलाड़ी दिव्या देशमुख भी 2026 में कमाल कर सकती हैं. उन्होंने महज 19 साल की उम्र में कोनेरू हम्पी को हराकर FIDE महिला विश्व कप जीता और खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

Credit: X

4. वैष्णवी शर्मा

    भारतीय क्रिकेट टीम की युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. उन्होंने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए थे और हाल ही में सीनियर महिला टीम के लिए अपना डेब्यू भी किया था.

Credit: X

5. तन्वी शर्मा

    तन्वी शर्मा वर्ल्ड बैडमिंटन में सबसे होनहार युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में उभर रही हैं और 2026 में उन पर नजर रहने वाली है. वे 2025 में लड़कियों के एकल वर्ग में वर्ल्ड जूनियर नंबर 1 पर पहुंच गईं.

Credit: X

6. अनिमेष कुजूर

    अनिमेष कुजूर पेशे से एक रेसर हैं, जो दौड़ लगाते हैं और उनके ऊपर भी 2026 में सभी की नजरें रहने वाली हैं. उन्होंने ग्रीस में 10.20 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी की थी.

Credit: X
More Stories