menu-icon
India Daily

गंभीर से अनबन ने छीनी रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी! जानें 'हिटमैन' को कैप्टन के तौर पर क्यों नहीं देखना चाहते थे भारतीय हेड कोच

Rohit Sharma ODI Captaincy: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है. ऐसे में अब उनको कप्तानी से हटाए जाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है और इसके पीछे का कारण पता चला है.

Gautam Gambhir Rohit Sharma
Courtesy: X

Rohit Sharma ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीन ली गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान भी सौंप दी है. यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले लिया गया. लेकिन सवाल यह है कि आखिर रोहित शर्मा से कप्तानी क्यों छीनी गई? 

दरअसल, बीसीसीआई और चयन समिति नहीं चाहती थी कि रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में ड्रेसिंग रूम में पूरी तरह अपनी सोच थोपें. सूत्रों के मुताबिक अगर रोहित को कप्तान बनाए रखा जाता, तो उनकी लीडरशिप शैली का असर टीम के माहौल पर पड़ सकता था. चूंकि रोहित अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं, जो सबसे कम खेला जाता है, ऐसे में उनकी कप्तानी से टीम का संतुलन बिगड़ने का खतरा था. 

गौतम गंभीर ने बदली रणनीति

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर ने जब से भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है, तब से वह शुरुआती छह महीनों में ज्यादा दखल नहीं दे रहे थे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद उन्होंने अपनी भूमिका को और सक्रिय किया.

टीओआई के मुताबिक गंभीर ने टीम की रणनीति और चयन प्रक्रिया में ज्यादा हस्तक्षेप शुरू किया. उनका मानना था कि रोहित की कप्तानी और उनकी सोच लंबे समय तक टीम को एक दिशा में ले जाने में मुश्किल पैदा कर सकती थी.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र चिंता का कारण

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अपनी उम्र के उस पड़ाव पर हैं, जहां उनके प्रदर्शन में अचानक गिरावट की आशंका रहती है. दोनों खिलाड़ी अब ऐसे समय में पहुंच चुके हैं, जहां पर वे 40 की उम्र के पड़ाव को पार करने वाले हैं. ऐसे में बीसीसीआई नहीं चाहता था कि 2027 वनडे विश्व कप से पहले कोई बड़ा संकट खड़ा हो.

गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मिलकर यह फैसला लिया कि अगर रोहित और कोहली का फॉर्म अचानक गिरता है, तो इससे कप्तानी और नेतृत्व समूह में अस्थिरता आ सकती है. इसलिए शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपकर भविष्य की तैयारी शुरू की गई.