menu-icon
India Daily

AUS vs IND: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया तगड़ी टीम का ऐलान, स्टार्क-हेजलवुड की हुई वापसी

AUS vs IND, Australia squad for ODI and T20I Series against India: भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार वनडे टीम में जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस खेलते हुए दिखाई नहीं हेने वाले हैं.

Josh Hazlewood Mitchell Starc
Courtesy: X

AUS vs IND, Australia squad for ODI and T20I Series against India: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है. मिचेल मार्श की कप्तानी में यह टीम भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश करने को तैयार है. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की वापसी ने इस सीरीज को और रोमांचक बना दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं. मिचेल मार्श के नेतृत्व में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड और एडम जैंपा जैसे खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. मैथ्यू रेनशॉ को शानदार फॉर्म के चलते 2022 के बाद पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. हालांकि, विकेटकीपर एलेक्स केरी पर्थ में होने वाले पहले वनडे में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड के खिलाफ खेलने में व्यस्त होंगे. कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी वर्कलोड को एशेज टेस्ट सीरीज के लिए मैनेज किया जा रहा है.

टी20 सीरीज में नए चेहरे

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैचों के लिए अपनी टीम घोषित की है. जोश इंग्लिस, जो हाल ही में मामूली चोट से उबरे हैं और नाथन एलिस, जो अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद वापसी कर रहे हैं को टी20 टीम में शामिल किया गया है. ग्लेन मैक्सवेल पहले दो टी20 मैचों में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. बाकी तीन टी20 मैचों की टीम बाद में घोषित की जाएगी.

चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "हमने वनडे और शुरुआती दो टी20 मैचों के लिए टीम चुनी है. हमारा लक्ष्य अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मजबूत तैयारी करना है साथ ही कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के लिए भी तैयार करना है."

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा.

पहले 2 टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैंपा.