menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: एथलीट Tajinderpal Singh ने जीता देश का दिल, शॉटपुट में भारत को दिलाया 13वां गोल्ड

Asian Games 2023: एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में भारत के लिए 13वां गोल्ड मेडल दिलाया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Asian Games 2023: एथलीट Tajinderpal Singh ने जीता देश का दिल, शॉटपुट में भारत को दिलाया 13वां गोल्ड

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में 8वें दिन के खेल जारी हैं. भारत के लिए एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. ये भारत का इन खेलों में 13वां गोल्ड है. उन्होंने 20.36 मीटर के थ्रो के साथ सोने पर कब्जा किया. यह उनका बेस्ट प्रयास भी है. तेजिंदर पाल सिंह तूर ने पहले दो प्रयास में फाउल किया इसके बाद आखिरी थ्रो में उन्होंने कमाल किया और गोल्ड जीत लिया.

महोम्मद डोडा को रजत, जबकि लियू जांग को मिला कांस्य

फाइनल मुकाबले में 20.36 मीटर के थ्रो के साथ भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर पहले नंबर पर रहे, इसलिए उन्हें गोल्ड मिला. सउदी अरब के महोम्मद डोडा ने 20.18 का थ्रो किया, इसके लिए उन्होंने रजत पदक मिला. वहीं चीन के लियू जांग ने 19.97 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.

जकार्ता में भी जीता था सोना

तेजिंदर पाल सिंह तूर का यह लगातार दूसरा गोल्ड है. इससे पहले उन्होंने जकार्ता में खेले गए आखिरी एशियन गेम्स में 2075 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

हरमिलन बैंस ने सिल्वर जीता

तेजिंदर पाल के बाद भारत के लिए एथलेटिक्स में हरमिलन बैंस ने सिल्वर दिलाया है. उन्होंने विमेंस 1500 मीटर इवेंट में देश को यह मेडल दिलाया. वहीं मेंस 1500 मीटर में अजय कुमार ने सिल्वर, जिन्सन जॉनसन ने ब्रॉन्ज जीता है.