Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में 8वें दिन के खेल जारी हैं. भारत के लिए एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. ये भारत का इन खेलों में 13वां गोल्ड है. उन्होंने 20.36 मीटर के थ्रो के साथ सोने पर कब्जा किया. यह उनका बेस्ट प्रयास भी है. तेजिंदर पाल सिंह तूर ने पहले दो प्रयास में फाउल किया इसके बाद आखिरी थ्रो में उन्होंने कमाल किया और गोल्ड जीत लिया.
फाइनल मुकाबले में 20.36 मीटर के थ्रो के साथ भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर पहले नंबर पर रहे, इसलिए उन्हें गोल्ड मिला. सउदी अरब के महोम्मद डोडा ने 20.18 का थ्रो किया, इसके लिए उन्होंने रजत पदक मिला. वहीं चीन के लियू जांग ने 19.97 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.
🇮🇳✅ 𝗗𝗘𝗙𝗘𝗡𝗗𝗜𝗡𝗚 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡 𝗗𝗢𝗠𝗜𝗡𝗔𝗧𝗘𝗦! Congratulations to Asian Record holder Tajinderpal Singh Toor on winning his second consecutive Gold medal at the Asian Games with a throw of 20.36m in his final attempt.
— Team India at the Asian Games 🇮🇳 (@sportwalkmedia) October 1, 2023
➡️ Follow @sportwalkmedia for schedule,… pic.twitter.com/uJd7OU2sRB
तेजिंदर पाल सिंह तूर का यह लगातार दूसरा गोल्ड है. इससे पहले उन्होंने जकार्ता में खेले गए आखिरी एशियन गेम्स में 2075 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
🇮🇳 𝗗𝗢𝗨𝗕𝗟𝗘 𝗗𝗘𝗟𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗙𝗢𝗥 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! Congratulations to 🥈 Ajay Kumar Saroj and 🥉 Jinson Johnson on securing the medals in the Men's 1500m event.
— Team India at the Asian Games 🇮🇳 (@sportwalkmedia) October 1, 2023
👏 Jinson Johnson makes a stellar comeback to secure his third Asian Games medal!
➡️ Follow @sportwalkmedia for… pic.twitter.com/2RfWkYDZzi
तेजिंदर पाल के बाद भारत के लिए एथलेटिक्स में हरमिलन बैंस ने सिल्वर दिलाया है. उन्होंने विमेंस 1500 मीटर इवेंट में देश को यह मेडल दिलाया. वहीं मेंस 1500 मीटर में अजय कुमार ने सिल्वर, जिन्सन जॉनसन ने ब्रॉन्ज जीता है.