Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के तीसरे तीन शाम होते-होते भारत को बड़ी निराशा हाथ लगी. चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुए वॉलीबॉल के अहम मुकाबले में भारत की टीम 3-0 से हार गई. इस हार के साथ भारत एशियाई खेलों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रहा.
पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और मात्र एक घंटे 14 मिनट के खेल में भारत को 25-21 25-20 25-23 से मात दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान एशियाई खेलों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पांचवां स्थान सुनिश्चित करने में कामयाब रहा. 1960 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान एशियाई खेलों में शीर्ष पांच टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहा है.
Breaking: Pakistan have defeated India 3-0 to secure 5th position in Asian Games Volleyball competition ♥️♥️
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 26, 2023
This is first time since 1960 when Pakistan have finished among top 5 in Asian Games ✅💯
Pakistan Zindabad. Alhamdulillah 🇵🇰💚 - via Faizan Lakhani #AsianGames2023 pic.twitter.com/7jXsdyFyPk
हालांकि इससे पहले हुए वॉलीबॉल के दोनों मुकाबलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. भारत की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने इससे पहले कंबोडिया को 3-0 और 2018 की सिल्वर मेडल विजेता टीम दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर पूल में शीर्ष स्थान पर रही थी.
शीर्ष 12 के मुकाबले में भारत ने 2018 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता चीनी ताइपे को 3-0 से हराया था. हालांकि शीर्ष 6 मुकाबले में भारत जापान से 3-0 से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गया.
जकार्ता में हुए एशियन गेम्स के पिछले शेशन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत की टीम 12वें स्थान पर रही थी. भारत की महिला वॉलीबॉल टीम अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को उत्तर कोरिया के खिलाफ करेगी.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: महिला स्क्वैश के पूल बी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा