menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: वॉलीबॉल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 1960 के बाद पहली बार टॉप-5 में बनाई जगह

एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुए वॉलीबॉल के अहम मुकाबले में भारत की टीम 3-0 से हार गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Asian Games 2023: वॉलीबॉल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 1960 के बाद पहली बार टॉप-5 में बनाई जगह

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के तीसरे तीन शाम होते-होते भारत को बड़ी निराशा हाथ लगी. चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुए वॉलीबॉल के अहम मुकाबले में भारत की टीम 3-0 से हार गई. इस हार के साथ भारत एशियाई खेलों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रहा.

1960 के बाद पहली पार शीर्ष 5 में बनाई जगह

पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और मात्र एक घंटे 14 मिनट के खेल में भारत को 25-21 25-20 25-23 से मात दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान एशियाई खेलों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पांचवां स्थान सुनिश्चित करने में कामयाब रहा. 1960 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान एशियाई खेलों में शीर्ष पांच टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहा है.

हालांकि इससे पहले हुए वॉलीबॉल के दोनों मुकाबलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. भारत की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने इससे पहले कंबोडिया को 3-0 और 2018 की सिल्वर मेडल विजेता टीम दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर पूल में शीर्ष स्थान पर रही थी.

शीर्ष 12 के मुकाबले में भारत ने 2018 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता चीनी ताइपे को 3-0 से हराया था. हालांकि शीर्ष 6 मुकाबले में भारत जापान से 3-0 से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गया.

जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में 12वें स्थान पर रहा था भारत

जकार्ता में हुए एशियन गेम्स के पिछले शेशन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत की टीम 12वें स्थान पर रही थी. भारत की महिला वॉलीबॉल टीम अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को उत्तर कोरिया के खिलाफ करेगी.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: महिला स्क्वैश के पूल बी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा