menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: महिला स्क्वैश के पूल बी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा

एशिन गेम्स 2023 के तीसरे दिन यानी मंगलवार को महिला स्क्वैश के पूल बी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंद दिया.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
Asian Games 2023: महिला स्क्वैश के पूल बी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा

Asian Games 2023: भारत को समय-समय पर गीदड़ भभकी देने वाला पाकिस्तान हर क्षेत्र में भारत से पराजित हो रहा है. एशिया कप, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पराजय पाने के बाद अब एशियन गेम्स 2023 में भी पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ रहा है.

स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा

एशिन गेम्स 2023 के तीसरे दिन यानी मंगलवार को महिला स्क्वैश के पूल बी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंद दिया. इस मुकाबले में भारत की तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने शानदार जीत दर्ज की.

भारत की तरफ से युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में पाकिस्तान की सादिया गुल को 3-0 से हराया. अनाहत ने यह मुकाबला 11-6 और 11-3 से जीता. 

 प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने भी दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की नूर उल हक साहित को 11-2, 11-5 और 11-7 से पटखनी दी. वहीं तीसरे और अंतिम मुकाबले में तन्वी खन्ना ने भारत के लिए शानदार जीत दर्ज की. भारत का अगला मुकाबला अब बुधवार को नेपाल के साथ होगा. भारतीय टीम दो ग्रुम मैच खेलेगी.

हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराया

मंगलवार का दिन एशियन गेम्स में अभी तक भारत के लिहाज से सही घट रहा है. इससे पहले भारत ने हॉकी मुकाबले में सिंगापुर को 16-1 से हराया. इसके अलावा टेनिस में अंकिता रैना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 में जीत दर्ज की. इस जीत के सात ही अंकिता ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसके अलावा भारत की तैराकी टीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.  

14 मेडल के साथ मेडल टेली में छठे नंबर पर भारत

मेडल टेली की बात करें तो भारत एशियन गेम्स 2023 में अब तक 14 मेडल जीतकर मेडल टेली में 6 स्थान पर है. भारत ने अब तक 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: 41 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, चीन, हांगकांग को पछाड़ घुड़सवारी में जीता पहला गोल्ड