menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची, मलेशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच बारिश ने धोया

Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों 2023 में मलेशिया के खिलाफ अपना मैच जीत लिया, हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. भारत ने 15 ओवर में 173/2 रन बनाए, और मलेशिया केवल दो गेंदें खेल पाईं. भारत बेहतर रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचा.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची, मलेशिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच बारिश ने धोया

Asian Games 2023 Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत और मलेशिया (India Women vs Malaysia Women) के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. बारिश की वजह से पहले तो मैच को 15 ओवरों प्रति पारी कर दिया गया, लेकिन फिर बारिश ने दोबारा से खलल डाला और मैच को रद्द करना पड़ा.

सिर्फ दो गेंद ही खेल सकी मलेशिया टीम

मलेशिया की पारी में सिर्फ दो गेंदें फेंकी जा सकी थीं. चूंकि भारत महिला टीम मलेशिया से रैंकिंग में ऊपर है, इसलिए उसे सेमीफाइनल में जगह दी गई है. भारत महिला टीम अब रविवार को सेमीफाइनल में खेलेगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों 2023 में मलेशिया के खिलाफ अपने मैच में 173/2 रन बनाए. बारिश के कारण मैच 15 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया. भारत की पारी के दौरान भी बारिश हो रही थी. 5.4 ओवर बाद पहली बार बारिश रुकी. भारत की पारी के बाद फिर से बारिश हो गई. अंपायरों ने इस बार मैच को रद्द करने का फैसला किया.

शैफाली की शानदार पारी

मलेशिया की महिलाओं ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 27 रन) और शैफाली वर्मा ने भारत को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन 5.4 ओवर में 60/1 के स्कोर पर बारिश ने खेल रोक दिया.

Read More- Asian Games 2023: भारतीय पुरुषों की डबल स्कल्स जोड़ी ने बनाई फाइनल में जगह, अर्जुन-अरविंद का शानदार प्रदर्शन

खेल फिर शुरू होने के बाद शैफाली वर्मा ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. शैफाली और जेमिमाह रोड्रिग्स (29 गेंदों पर 47 रन) ने 47 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी की. शैफाली 39 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुईं. 15वें ओवर की पहली चार गेंदों पर रिचा घोष (7 गेंदों पर 21 रन) ने चौका, छक्का, चौका और फिर चौका लगाया और इस तरह से भारत ने 15 ओवर में 173/2 रन बनाए.

जवाब में मलेशिया ने 0.2 ओवर में 1/0 का स्कोर बनाया, जब बारिश ने खेल रोक दिया. इसके बद भारत बेहतर रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचा.