नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में प्रोटीज ने दमदार वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया.
अब तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीतने का पूरा प्रयास करेंगी ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके. ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के दम पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेहमान टीम मात्र 74 रनों पर सिमट गई थी और टीम इंडिया ने मुकाबले को 101 रनों से अपने नाम किया था.
दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए. तो वहीं टीम इंडिया 162 रनों पर सिमट गई और मेहमान टीम ने मुकाबले को 51 रनों से अपने नाम किया. इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली थी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 7 बजे से होगी. तो वहीं इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप टीवी पर इस मुकाबले का मजा लेना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें, तो ये जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. ऐसे में अगर आप मुकाबले को मोबाईल या फिर लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.