menu-icon
India Daily

Asian Games 2023: भारतीय पुरुषों की डबल स्कल्स जोड़ी ने बनाई फाइनल में जगह, अर्जुन-अरविंद का शानदार प्रदर्शन

Asian Games 2023: भारतीय रोइंग जोड़ी ने एशियाई खेलों में फाइनल में जगह बनाई, सतनाम-परमिंदर शीर्ष पर. पढ़ें इसके बारे में पूरी खबर, जिसमें अर्जुन-अरविंद और सतनाम-परमिंदर ने किया शानदार प्रदर्शन

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
Asian Games 2023: भारतीय पुरुषों की डबल स्कल्स जोड़ी ने बनाई फाइनल में जगह, अर्जुन-अरविंद का शानदार प्रदर्शन

Asian Games 2023: भारतीय पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स जोड़ी अर्जुन लाल जाट (Bow) और अरविंद सिंह (Stroke) ने 19वें एशियाई खेलों में गुरुवार को 6:55.78 के समय के साथ रिपिचेज 1 में टॉप पर रहते हुए फाइनल ए में जगह बनाई.

एशियाई खेलों में रोइंग इवेंट 20 से 25 सितंबर तक हांग्जो में फुयांग वाटर स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित हो रहे हैं. अरविंद और अर्जुन लाल ने रोइंग में लाइटवेट पुरुषों की डबल स्कल्स स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करके अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का भी प्रदर्शन किया.

जोड़ी ने शुरुआती बढ़त बना ली और फिनिश तक इसे कभी नहीं छोड़ा. जापान 7:05.91 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि फिलीपींस ने 7:10.97 का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया.

पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में, अर्जुन और अरविंद ने रिपिचेज रेस में टॉप स्थान हासिल करते हुए फाइनल ए में प्रवेश कर चुकी है. फाइनल रविवार को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को ODI सीरीज में दूर करनी होंगी अपनी ये समस्याएं

इस बीच, सतनाम सिंह और परमिंदर सिंह लीडरबोर्ड में शीर्ष पर हैं. इराक, हांगकांग चीन, श्रीलंका और कुवैत मैदान में अन्य दावेदार थे.

भारतीय जोड़ी सतनाम और परमिंदर ने डबल स्कल्स में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पहले स्थान पर रहते हुए 6.48.06 का समय निकाला.

एशियन गेम्स में आज दिन में भारतीय पुरुष और महिला दोनों फुटबॉल टीमें एक्शन में होंगी. इस बीच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अपने एशियाई खेल अभियान की शुरुआत कर दी है.