menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने दी चेतावनी! इस खिलाड़ी को बताया खतरनाक

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को आमने-सामने आने वाली है. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक खिलाड़ी को लेकर चेतावनी दी है.

Wasim Akram
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारत को चेतावनी दी है. उन्होंने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. 

अकरम का मानना है कि शाहीन एक बार फिर अपनी पुरानी लय में लौट रहे हैं और उनकी गेंदबाजी भारत के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान को हराया था और ऐसे में टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है.

वसीम अकरम ने शाहीन अफरीदी को लेकर दिया बयान

शाहीन शाह अफरीदी, जिन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था, पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं दिख रही थी, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. एक चोट ने भी उन्हें लंबे समय तक मैदान से दूर रखा. लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ और ट्राई सीरीज में शाहीन ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी गति और स्विंग ने एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा है.

वसीम अकरम ने शाहीन की तारीफ करते हुए कहा, "शाहीन अब अपनी लय में वापस आ चुके हैं. मैंने हाल ही में उनकी गेंदबाजी देखी. वह हर गेंद में पूरी ताकत झोंक रहे थे. उनकी गति 140 किमी/घंटा तक पहुंच रही थी, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए खतरनाक है. मुझे खुशी है कि वह फिर से वही पुराना शाहीन बन रहे हैं."

भारत के लिए खतरा हो सकते हैं अफरीदी

2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारतीय टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तोड़ दिया था, जिसके चलते पाकिस्तान ने वह मैच आसानी से जीत लिया था. उनकी इनस्विंग और यॉर्कर गेंदों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था. वसीम अकरम का मानना है कि शाहीन एक बार फिर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

अकरम ने कहा, "शाहीन को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए. वह अभी युवा हैं, लेकिन कभी-कभी जल्दी गुस्सा हो जाते हैं. उन्हें शांत रहकर सिर्फ अपने खेल पर फोकस करना चाहिए. अगर वह ऐसा कर पाए, तो भारत के लिए वह बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं."