Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. टूर्नामेंट में अभी सिर्फ 5 मुकाबले ही खेले गए हैं, लेकिन 4 टीमें ऐसी हैं जिन पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. शनिवार, 13 सितंबर को हुए श्रीलंका vs बांग्लादेश मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पूरी तरह से उलझ गई है.
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपने खाते में पहली जीत दर्ज की और ग्रुप बी में खुद को बनाए रखा. लेकिन इस हार ने बांग्लादेश की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. बांग्लादेश अब तीसरे नंबर पर है और अगला मैच अफगानिस्तान से खेलना है. अगर बांग्लादेश ये मैच हारता है तो सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, जीत मिलने पर भी उनकी किस्मत श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच के नतीजे और नेट रन रेट पर निर्भर करेगी.
आज यानी रविवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच सिर्फ फैंस के लिए नहीं, बल्कि सुपर-4 की तस्वीर के लिए भी बेहद अहम है. दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी हैं. जो भी टीम आज जीतेगी, वो सीधे सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है.
मुकाबला: भारत vs पाकिस्तान
तारीख: 14 सितंबर, रविवार
सुपर-4 की रेस में पहला बड़ा टर्निंग पॉइंट