menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप से ये चार टीम हो सकती हैं बाहर, नहीं मिल पाएगी सुपर-4 में एंट्री

एशिया कप 2025 में अब तक 5 मैच हुए हैं और 4 टीमें बाहर होने के कगार पर हैं. श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर पहली जीत दर्ज की, लेकिन बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब उनका अगला मैच अफगानिस्तान से है, हारते ही वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Asia Cup 2025
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अब तेजी से बढ़ता जा रहा है. टूर्नामेंट में अभी सिर्फ 5 मुकाबले ही खेले गए हैं, लेकिन 4 टीमें ऐसी हैं जिन पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. शनिवार, 13 सितंबर को हुए श्रीलंका vs बांग्लादेश मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पूरी तरह से उलझ गई है.

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपने खाते में पहली जीत दर्ज की और ग्रुप बी में खुद को बनाए रखा. लेकिन इस हार ने बांग्लादेश की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. बांग्लादेश अब तीसरे नंबर पर है और अगला मैच अफगानिस्तान से खेलना है. अगर बांग्लादेश ये मैच हारता है तो सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, जीत मिलने पर भी उनकी किस्मत श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच के नतीजे और नेट रन रेट पर निर्भर करेगी.

बांग्लादेश को सुपर-4 में कैसे मिलेगी एंट्री? 

  • अभी तक 2 मैच खेली है जिसमें 1 जीते और दूसरे हार मिली
  • अगला मैच: अफगानिस्तान के खिलाफ
  • अगर वह इस मैच में हारते हैं तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे
  • जीतने पर भी नेट रन रेट और अन्य मैच पर निर्भरता

इन 3 टीमों पर भी खतरे की घंटी

  • हॉन्ग-कॉन्ग: दो मैच, दो हार. अगला मुकाबला श्रीलंका से है अगर तीसरा भी हारते हैं, तो पक्का बाहर होंगे
  • ओमान: एक मैच हार चुके हैं. अगले मुकाबलों में हारते हैं तो बाहर होना तय.
  • यूएई: ओमान की ही तरह एक हार झेल चुके हैं, अगली हार टूर्नामेंट खत्म कर सकती है.

भारत-पाकिस्तान मैच से होगा बड़ा फैसला

आज यानी रविवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच सिर्फ फैंस के लिए नहीं, बल्कि सुपर-4 की तस्वीर के लिए भी बेहद अहम है. दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी हैं. जो भी टीम आज जीतेगी, वो सीधे सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है.

क्या भारत आज सुपर-4 में करेगा एंट्री 

मुकाबला: भारत vs पाकिस्तान
तारीख: 14 सितंबर, रविवार
सुपर-4 की रेस में पहला बड़ा टर्निंग पॉइंट