menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: मैच के बाद हाथ न मिलाने पर भड़का पाकिस्तान, टीम इंडिया और रेफरी के खिलाफ की शिकायत

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. इस दौरान, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस और मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से मना किया. यह घटना नो हैंडशेक मोमेंट के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
No Handshake Moment Controversy
Courtesy: Social Media

No Handshake Moment Controversy: भारत ने एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच के दौरान भारत में 'बॉयकॉट' की अपीलें चल रही थीं, लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर एक ऐसी घटना को अंजाम दिया, जो चर्चा का विषय बन गई. 

टॉस और मैच के बाद, सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और इस परंपरा का पालन नहीं किया. इस घटना को No Handshake Moment के तौर पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मिली. 

PCB ने किया विरोध

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB ने इस घटना पर आधिकारिक विरोध दर्ज कराया. PCB ने बताया कि टीम मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने भारतीय टीम के व्यवहार को लेकर मैच रेफरी से विरोध किया. PCB ने यह भी कहा कि रेफरी ने टॉस के समय दोनों कप्तानों से हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था, जिसे पाकिस्तान ने अनुचित पाया.

सूर्या ने पहलगाम हमले का किया जिक्र

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सूर्या ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया और कहा कि यह जीत 'देश के लिए एक बेहतरीन तोहफा' है. उन्होंने कहा, 'हम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और इस जीत को आर्म्ड फोर्सेस को समर्पित करते हैं.' 

हाथ ने मिलाने को लेकर क्या बोले सूर्या

वहीं , पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का कारण भी स्पष्ट किया. उन्होंने कहा , 'हमारी सरकार और BCCI पूरी तरह से एकमत थे. हमने फैसला लिया था कि हम सिर्फ खेल खेलने आए हैं और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.' 

इस बीच, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद नहीं थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान का समारोह में शामिल न होना भारतीय टीम के निराशाजनक व्यवहार के कारण था. उन्होंने कहा , 'हम मैच के बाद हाथ मिलाने और दोस्ताना बातचीत के लिए एक्साइटेड थे , लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'