UPI New Payment Rules: देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई से किए जाने वाले बड़े लेनदेन की सीमा बढ़ा दी है. पहले जहां यह सीमा 5 लाख रुपये थी, वहीं अब इसे 10 लाख रुपये कर दिया गया है. यह बदलाव 15 सितंबर 2025 से लागू हो गया है.
नई व्यवस्था के तहत अब बीमा प्रीमियम, शेयर बाजार में निवेश, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और लोन की ईएमआई जैसे बड़े भुगतान एक बार में आसानी से किए जा सकेंगे. अब लोगों को बड़ी रकम चुकाने के लिए बार-बार लेनदेन करने की जरूरत नहीं होगी. यह बदलाव खासकर उन ग्राहकों के लिए लाभकारी साबित होगा, जो इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट या बड़े लोन से जुड़े भुगतान नियमित रूप से करते हैं.
Effective from 15th September, now make high-value payments seamlessly with UPI! NPCI has increased the transaction limit to ₹10 lakh within 24 hours for categories like insurance premiums & capital markets, making big payments easier and faster than ever.#NewUPILimits pic.twitter.com/SEmjro8Rop
— BHIM (@NPCI_BHIM) September 8, 2025Also Read
- Petrol Diesel Price Today: क्या है पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर ताजा अपडेट, जानें अपने शहर का रेट
- Gold Silver Price Today: आसमान पहुंचे सोना-चांदी के दाम! ₹1.09 लाख पार हुआ 24K गोल्ड, जानें आज के ताजा रेट
- नमकीन, आइसक्रीम, पनीर, पराठा सब हो जाएंगे सस्ते, जानें 22 सितंबर के बाद कितने घट जाएंगे दाम, आपको कितना होगा फायदा?
NPCI के अनुसार, पर्सन-टू-पर्सन लेनदेन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है कि दो लोगों के बीच अभी भी एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे. हालांकि, वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए अब 10 लाख रुपये तक की सुविधा उपलब्ध होगी.
लोकप्रिय ऐप्स जैसे PhonePe, Paytm और Google Pay में भी नए नियम लागू होंगे. पहले PhonePe पर मिनिमम KYC के साथ 10,000 रुपये और पूर्ण KYC के बाद 2 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन संभव था. अब नए बदलाव के बाद बड़े भुगतान भी संभव हो सकेंगे. Paytm पर जहां पहले 1 लाख रुपये प्रतिदिन और 20,000 रुपये प्रति घंटे की सीमा थी, वहीं Google Pay पर 1 लाख रुपये प्रतिदिन और अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन की सीमा तय थी. अब इनमें भी विस्तार हुआ है.
क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने वालों के लिए भी राहत है. अब यूपीआई के जरिए एक बार में 5 लाख रुपये तक और एक दिन में 6 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा. वहीं, लोन और ईएमआई के लिए प्रति लेनदेन सीमा 5 लाख रुपये और एक दिन की सीमा 10 लाख रुपये तय की गई है. इसका फायदा उन लोगों को होगा जो बड़े लोन की किस्तें चुका रहे हैं.
ट्रैवल सेक्टर से जुड़े भुगतान पर भी यह नई व्यवस्था लागू होगी. यात्राओं से जुड़े बड़े खर्च अब एक बार में निपटाए जा सकेंगे. इससे लेनदेन प्रक्रिया न केवल सरल होगी, बल्कि तेज भी हो जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम डिजिटल भुगतान को और मजबूत करेगा और बड़े ग्राहक वर्ग को सुविधा देगा. यह बदलाव सरकार और NPCI की उस कोशिश का हिस्सा है, जिसके जरिए डिजिटल इंडिया को और ज्यादा गति दी जा रही है.