menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: ड्रीम 11 के बाद अब कौन होगा एशिया कप में टीम इंडिया का स्पॉन्सर? बड़ी अपडेट आई सामने

Asia Cup 2025: ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के आने के बाद से रियल मनी गेमिंग एप्प पर पूरी तरह से बैन लग गया है. ऐसे में टीम इंडिया की जर्सी की लीड स्पॉन्सर ड्रीम 11 के साथ भी BCCI ने करार खत्म कर लिया है. इसके बाद अब भारतीय टीम एशिया कप में किस स्पॉन्सर के साथ खेलते हुए दिखाई देने वाली है, इसको लेकर अपडेट सामने आई है.

Team India
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम इस बार बिना जर्सी स्पॉन्सर के मैदान पर उतर सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नया स्पॉन्सर तलाशने में जुटा है लेकिन समय की कमी के कारण एशिया कप से पहले यह प्रक्रिया पूरी करना मुश्किल लग रहा है. 

हाल ही में पारित हुए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के बाद ड्रीम 11 ने बीसीसीआई के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी है. इस नए कानून के तहत ऑनलाइन मनी गेमिंग सर्विसेज को बढ़ावा देने वाली किसी भी तरह की विज्ञापन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा, "सरकारी नियमों के कारण ड्रीम 11 या किसी अन्य गेमिंग कंपनी के साथ स्पॉन्सरशिप जारी रखना संभव नहीं है."

BCCI की नई रणनीति

बीसीसीआई अब केवल एशिया कप के लिए नहीं बल्कि 2027 वनडे विश्व कप तक के लिए एक स्थायी स्पॉन्सर तलाश रहा है. गुरुवार, 28 अगस्त को बीसीसीआई की सालाना एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें अंतरिम अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मुद्दे पर चर्चा की. बैठक में नए स्पॉन्सर की तलाश को लेकर बात हुई लेकिन समय की कमी के कारण एशिया कप से पहले यह प्रक्रिया पूरी करना चुनौतीपूर्ण है.

बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि वह जल्द से जल्द एक नया टाइटल स्पॉन्सर ढूंढने की कोशिश कर रहा है, जो न केवल राष्ट्रीय टीमों बल्कि अन्य टूर्नामेंट्स के लिए भी साझेदारी कर सके. हालांकि, विज्ञापन और चयन की प्रक्रिया में समय लगने के कारण एशिया कप में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर लोगो के खेल सकती है.

एशिया कप पर क्या होगा असर?

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के बिना स्पॉन्सर खेलने की संभावना से फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है. यह पहली बार नहीं होगा जब भारतीय टीम बिना जर्सी स्पॉन्सर के मैदान पर उतरेगी, लेकिन बीसीसीआई के लिए यह एक बड़ा वित्तीय नुकसान हो सकता है. ड्रीम 11 जैसे बड़े स्पॉन्सर्स की अनुपस्थिति से बीसीसीआई को नए रास्ते तलाशने होंगे.