menu-icon
India Daily

IND vs PAK: 'हैंडशेक' विवाद के बाद सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों से समझें पूरा खेल

Asia Cup 2025, IND vs PAK Head to Head Record: भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में हैंडशेक विवाद के बाद एक बार फिर से एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी रहा है.

mishra
IND vs PAK: 'हैंडशेक' विवाद के बाद सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर, मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, आंकड़ों से समझें पूरा खेल
Courtesy: X

Asia Cup 2025, IND vs PAK Head to Head Record: भारत और पाकिस्तान की टीमें 2025 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला होगा क्योंकि ग्रुप स्टेज में एक हफ्ते पहले भारत ने पाकिस्तान को हराया था. अब सवाल यह है कि सुपर-4 का यह हाई-वोल्टेज मैच कौन जीतेगा और फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाएगा? 

बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीम हैंडशेक विवाद में आमने-सामने आने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने का फैसला नहीं किया था. ऐसे में अब देखना होगा कि मुकाबले में कौन बाजी मारता है?

भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 11 बार जीत हासिल की है. तो वहीं पाकिस्तान केवल 3 बार बाजी मार पाया है. एशिया कप की बात करें तो भारत ने 20 में से 11 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान को 6 जीत मिली हैं. टी20 फॉर्मेट में भारत ने एशिया कप में 3 बार जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान ने केवल एक बार. आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी है.

भारत की शानदार फॉर्म

भारत टी20 फॉर्मेट में जबरदस्त फॉर्म में है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारतीय टीम ने सभी द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और मध्यक्रम के बल्लेबाज शानदार लय में हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की काबिलियत रखती है. खासकर पिछले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कुलदीप ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था.

पाकिस्तान की चुनौतियां

पाकिस्तान की टीम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में स्थिरता की कमी दिख रही है. पिछले मैच में भारतीय स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के सामने उनके बल्लेबाज बेबस नजर आए. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज हाल के मैचों में महंगे साबित हुए हैं. हालांकि, फखर जमान और मोहम्मद हारिस जैसे बल्लेबाजों में बड़ा स्कोर बनाने की काबिलियत है लेकिन भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी.