Who is Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव होने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष के चुनाव 28 सितंबर को होने हैं. यह पद पिछले तीन हफ्तों से खाली पड़ा है, जब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी ने इस्तीफा दिया था. अब खबरें हैं कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के मौजूदा एडमिनिसट्रेटर और पूर्व दिल्ली क्रिकेटर मिथुन मन्हास इस पद के लिए सबसे आगे हैं.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ बैठकें कीं, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भी चर्चा हुई. इन बैठकों से नेतृत्व की अंतिम सूची तय हुई है. इस बैठक में मिथुन मन्हास का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.
मिथुन मन्हास भारतीय टीम में कभी जगह नहीं बना सके लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी पहचान एक मजबूत बल्लेबाज के रूप में बनी रही. उन्होंने 1997-98 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और दिल्ली की मिडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2007-08 के रणजी ट्रॉफी सीजन में आया, जब दिल्ली ने 16 साल बाद यह खिताब जीता.
करीब दो दशक लंबे करियर में उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 9,714 रन बनाए. उनका औसत 45.82 रहा, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. करियर के आखिरी दौर में उन्होंने जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया और 2016 में अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मन्हास ने दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा. 2018 में वे दिल्ली की रणजी टीम के मुख्य कोच बने. IPL में उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ काम किया. फिर 2019 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के असिस्टेंट कोच के रूप में जुड़े. हाल ही में वे गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट बैटिंग कोच रहे लेकिन इस सीजन के बाद उनका अनुबंध खत्म हो गया.