menu-icon
India Daily

हारिस रऊफ पर एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, PCB ने फाइनल मुकाबले से पहले की अर्शदीप सिंह की शिकायत

Asia Cup 2025, Arshdeep Singh: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ ICC में शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.

Arshdeep Singh IND vs PAK
Courtesy: X

Asia Cup 2025, Arshdeep Singh: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत पाकिस्तान की ओर से लगातार उठाए जा रहे विवादों का हिस्सा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा जा रहा है. 

इससे पहले PCB ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत की थी. दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद रऊफ पर जुर्माना लगाया गया. 

अर्शदीप सिंह पर क्या है आरोप?

PCB ने अर्शदीप सिंह पर 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले के दौरान दर्शकों की ओर अश्लील इशारे करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड का दावा है कि अर्शदीप का यह व्यवहार ICC की आचार संहिता का उल्लंघन करता है. PCB ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और खेल की भावना के खिलाफ बताया है. बोर्ड ने ICC से अर्शदीप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, इस मामले में ICC का अंतिम फैसला अभी आना बाकी है.

PCB का सूर्यकुमार पर भी हमला

यह पहली बार नहीं है जब PCB ने भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाया है. इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी ICC में शिकायत की थी. PCB का आरोप था कि सूर्यकुमार ने क्रिकेट का राजनीतिकरण किया और ICC की आचार संहिता का उल्लंघन किया. हालांकि, इन आरोपों का कोई ठोस आधार सामने नहीं आया है और यह मामला भी जांच के दायरे में है.

हारिस रऊफ पर BCCI की शिकायत और जुर्माना

दूसरी ओर BCCI ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज की थी. BCCI के मुताबिक इन खिलाड़ियों ने खेल के दौरान अनुचित व्यवहार किया था. इस शिकायत के बाद ICC रेफरी ने हारिस रऊफ पर उनकी मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया. इस फैसले से नाराज PCB अब रऊफ के खिलाफ लगाए गए जुर्माने के खिलाफ अपील करने की तैयारी में है.