Asia Cup 2025 Final, IND vs PAK Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पांच विकेट से जीत अपने नाम कर ली है. चौके के साथ भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है.
भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी की बदौलत इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. रविवार को 147 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर जीत हासिल की. रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे.
12:36:05 AM
भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. तिलक वर्मा की बेहतरीन पारी की बदौलत इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. रविवार को 147 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर जीत हासिल की.
11:37:46 PM
तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में अहम फिफ्टी ठोकी है. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में चौथा अर्धशतक है. शिवम दुबे 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
11:17:55 PM
भारत को चौथा झटका लगा है. संजू सैमसन 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सैमसन को अबरार ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर फरहान को कैच कराया. उन्होंने तिलक (35)* के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की.
11:07:09 PM
एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का टारगेट रखा है. जवाब में भारतीय टीम ने 10.3 ओवर में तीन विकेट पर 66 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.
11:06:10 PM
9वें ओवर में संजू सैमसन को जीवनदान मिला. अबरार अहमद के ओवर की तीसरी बॉल पर संजू ने शॉर्ट ऑफ लेंथ पर शॉट खेला. बॉल मिडविकेट पर खड़े हुसैन तलत के पास गई। यहां उन्होंने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं लपक सके.
09:35:52 PM
एशिका कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का हाल बुरा हो चला है. दमदार स्टार्ट मिलने के बाद भी पाकिस्तानी टीम कुछ खास नहीं कर पाई और ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आ रही है.
09:29:43 PM
शानदार स्टार्ट के बावजूद पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बुरी तरह से लड़खड़ा गई है. 134 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने 7 विकेट गवां दिए हैं.
09:25:24 PM
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया है. ताजा जानकारी मिलने तक पाकिस्तान के 16 ओवरों में 134 रन पर 6 विकेट गिर चुके हैं.
09:10:55 PM
पाकिस्तान को तीसरा झटका अक्षर पटेल ने दिया है. मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले आउट हो गए.
09:09:30 PM
पाकिस्तान का दूसरा विकेट सईम अयूब के रूप में गिरा है. कुलदीप यादव ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अयूब को अपने जाल में फंसाया. वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कट चाहते थे लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर बुमराह को कैच थमा बैठे.
08:58:49 PM
पाकिस्तान ने 11.2 ओवर में एक विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं. फखर जमान और सईम अयूब क्रीज पर हैं.
08:57:48 PM
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 11वें ओवर में 11 रन खर्च किए. फरहान के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे सईम अयूब ने दो चौके लगाए. वह 11 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. फखर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
08:46:17 PM
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का पहला विकेट गिर चुका है. साहिबजादा फरहान 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
08:20:22 PM
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बिना कोई विकेट खोए 3.4 ओवरों में 30 रन बना लिये हैं.
07:37:15 PM
पाकिस्तान के खिलाफ एशिका कप के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
Dubai, UAE | India vs Pakistan Asia Cup Final | India wins the toss; chooses to bowl first. pic.twitter.com/0diM1kgofZ
— ANI (@ANI) September 28, 2025
04:34:14 PM
जो भी बेहतर खेलेगा, वही जीतेगा. हम प्रार्थना करते हैं कि भारत जीते और सभी अच्छा प्रदर्शन करे. अभिषेक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा बेटा देश के लिए खेल रहा है. वह देश की सेवा कर रहा है और हमने उसे सिखाया है कि देश पहले है और पहले देश के लिए खेलना चाहिए.
#WATCH | Amritsar | On Asia Cup final today, father of Indian cricketer Abhishek Sharma, Raj Kumar Sharma, says, "... Whoever plays better will win. We pray that India wins and everyone performs well. Abhishek will put his best foot forward... It is a matter of pride for us that… pic.twitter.com/AAm5NM6aOE
— ANI (@ANI) September 28, 2025
03:06:53 PM
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जीत के लिए टीम इंडिया के फैंस ने बेंगलुरु में हवन किया.
#WATCH | Karnataka: People perform hawan and pooja in Bengaluru for Team India's victory. India to take on Pakistan for its Asia Cup 2025 final today in Dubai. pic.twitter.com/k9DcN9JGyf
— ANI (@ANI) September 28, 2025
02:17:46 PM
भारत के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया की फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए सैंड से मां दुर्गा का चित्र बनाया और फाइनल जीतने के लिए आर्शीवाद मांगा.
#WATCH | Puri, Odisha: Sand artist and Padma Shri awardee Sudarsan Pattnaik created a 250-ball sand art depicting goddess Durga blessing Team India, ahead of the Asia Cup 2025 Final between India and Pakistan. pic.twitter.com/IkVE9TQKTG
— ANI (@ANI) September 28, 2025
02:14:06 PM
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने पीवीआर के भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव दिखाने पर सवाल उठाया है और उन्हें देशद्रोही करार दिया है.
यह तो नीचता की सारी हदें पार हो गईं हैं!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) September 28, 2025
क्या PVR में “पी” का मतलब पाकिस्तान है?
ये PVR वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण पूरे देश में दिखाने जा रहे हैं।
इतनी हिम्मत और बेशर्मी इन लोगों में आती कहाँ से है?
सोनम वांगचुक को पाकिस्तान से हमदर्दी के आरोप में देशद्रोही… pic.twitter.com/k0iKqBWTgJ
12:45:09 PM
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फैंस को बहुत उत्साहित करता है. इसी कड़ी में एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस ग्वालियर में बहुत उत्साहित हैं और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए दिखाई दिए.
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh: Supporters chant 'Vande Mataram' and 'Bharat Mata Ki Jai' slogans to cheer for the Indian cricket team before the Asia Cup 2025 final between India and Pakistan. pic.twitter.com/F1lcIp0Ejl
— ANI (@ANI) September 28, 2025
12:00:15 PM
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले लोगों ने भगवान से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की. इसके लिए वाराणसी में हवन और पूजा किया गया.
#WATCH | Uttar Pradesh: People perform hawan and pooja in Varanasi for Team India's victory. India to take on Pakistan for its Asia Cup 2025 final today in Dubai. pic.twitter.com/aCUZnH6G38
— ANI (@ANI) September 28, 2025
11:57:06 AM
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के सामने होंगी.