Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया, और भारत की धमाकेदार जीत ने सभी का ध्यान खींचा. पाकिस्तान की टीम इस मैच में पूरी तरह बिखर गई और केवल 128 रन ही बना सकी. भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से 25 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस शर्मनाक हार के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया. बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान का अगला मुकाबला यूएई से होने वाला है. ऐसे में उनके लिए यह मैच करो या मरो जैसा होने वाला है.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में इरफान पठान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम इतनी कमजोर हो चुकी है कि भारत की कई घरेलू टीमें भी उन्हें हरा सकती हैं. उन्होंने खास तौर पर मुंबई और पंजाब की टीमों का जिक्र किया. इतना ही नहीं इरफान ने यह भी कहा कि आईपीएल की कई टीमें भी पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मात दे सकती हैं.“
उन्होंने आगे कहा, 'आप पूछें कि हमारी कौन सी घरेलू टीमें पाकिस्तान को हरा सकती हैं, तो मैं कहूंगा कि मुंबई और पंजाब की टीमें निश्चित रूप से ऐसा कर सकती हैं. और अगर बात आईपीएल की हो, तो कई टीमें पाकिस्तान को हरा सकती हैं.”
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय पूरी तरह गलत साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. खासकर भारत के स्पिनरों, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाया. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 128 रन पर 9 विकेट खोकर सिमट गई.
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कोई परेशानी नहीं हुई. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तेजतर्रार 31 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. भारत ने यह लक्ष्य 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया.