IND vs PAK: एशिया कप में दो बार भारत से पिटने के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान, टीम इंडिया के खिलाफ ICC में की शिकायत

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम तिलमिला गई है और भारत के खिलाफ ICC में शिकायत की है.

X
Praveen Kumar Mishra

Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान के विवादास्पद आउट को लेकर है. पाकिस्तान का मानना है कि यह फैसला गलत था और इसकी जांच होनी चाहिए.

मैच के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने भारतीय गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की थी. लेकिन तीसरे ओवर में हार्दिक की एक गेंद पर फखर केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक की गेंद ने पिच से टर्न लिया, जिसे फखर ठीक से खेल नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई. 

तीसरे अंपायर ने पलटा फैसला

फखर ने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को फैसला लेने के लिए बुलाया गया. कई रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने फैसला दिया कि सैमसन ने गेंद को ठीक से कैच कर लिया था. स्क्रीन पर ‘आउट’ का फैसला देखकर फखर हैरान रह गए और निराशा में सिर हिलाते हुए पवेलियन लौटे. पाकिस्तान के कोच माइक हेसन भी इस फैसले से नाराज दिखे.

पाकिस्तान ने उठाया सवाल

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी नजर में यह कैच सही नहीं था. उन्होंने दावा किया कि गेंद सैमसन के दस्तानों तक पहुंचने से पहले जमीन को छू चुकी थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए ICC को शिकायत भेजी है. पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “हमने फखर जमान के आउट को लेकर ICC में शिकायत दर्ज की है. हमारा मानना है कि गेंद ठीक से कैच नहीं हुई थी. हम इस मामले की पूरी जांच चाहते हैं.” 

भारत की शानदार जीत

इस विवाद के बावजूद भारत ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की. भारत की इस जीत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में दूसरी बार हराया, जिससे पाकिस्तानी खेमा और बौखलाया हुआ दिख रहा है.