menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025, BAN vs SL: श्रीलंका के 'लायंस' और बांग्लादेश के 'टाइगर्स' में होगी जंग, भारत में कब और कहां देखें जोरदार टक्कर

Asia Cup 2025, BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज यानी 13 सितंबर को अबू धाबी में मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मैच को भारत में लाइव कब और कहां देख सकते हैं.

BAN vs SL
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025, BAN vs SL Live Streaming: एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है और अब बारी है श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक धमाकेदार मुकाबले की. यह टूर्नामेंट का पांचवां मैच शनिवार, 13 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी. 

बांग्लादेश ने अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ शानदार जीत के साथ की है. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने हांगकांग को 143 रनों पर रोक दिया. तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए. इस जीत ने बांग्लादेश का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है और अब वे श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर पहुंचना चाहेंगे.

2022 में श्रीलंका की जीत

श्रीलंका की बात करें तो यह टीम एशिया कप में हमेशा से मजबूत दावेदार रही है. साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने दसुन शनाका की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

हालांकि, इस बार टीम की कमान चारिथ असलंका के हाथों में है लेकिन दसुन शनाका अब भी स्क्वाड का हिस्सा हैं. पिछले एशिया कप में 50 ओवर फॉर्मेट में श्रीलंका फाइनल तक पहुंचा था लेकिन भारत के खिलाफ मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने उनकी टीम केवल 50 रनों पर ढेर हो गई थी. 

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच कब और कहां खेला जाएगा

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से शुरु होगा. तो वहीं मुकाबले के टॉस आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे होगा.

भारत में कहां पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबला भारत में भी प्रसारित किया जाएगा. अगर आप इस मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो सोनी लिव के ऐप या फिर वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैनकोड पर भी इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट

अगर आप बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच का आनंद भारत में टीवी पर लेना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में आप इस मुकाबले को यहां पर टीवी पर लाइव देख सकते हैं.