Asia Cup 2025: पाकिस्तान की एक बार फिर होगी 'इंटरनेशनल बेइज्जती', फाइनल जीती टीम इंडिया तो कप्तान सूर्या नहीं लेंगे ट्रॉफी, जानें पूरा मामला
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को रविवार को 7 विकेट से हराया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया और अब एक बार फिर से पाक की इंटरनेशनल बेइज्जती हो सकती है.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है. खबर है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंचती है और टूर्नामेंट जीतती है, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ ट्रॉफी लेने के लिए मंच साझा नहीं करेगी. यह खबर क्रिकेट जगत में हलचल मचा रही है.
एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होने वाला है. अगर भारतीय टीम इस खिताबी मुकाबले को जीतती है, तो ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी को विजेता ट्रॉफी देनी होगी. लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भारतीय खिलाड़ी नकवी के साथ मंच पर खड़े होने से बच सकते हैं. इसका कारण है भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव, जो क्रिकेट के मैदान पर भी साफ दिखाई दे रहा है. नकवी न केवल ACC के अध्यक्ष हैं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं, जिसके चलते यह मामला और संवेदनशील हो गया है.
पाकिस्तान ने की ICC से शिकायत
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक और विवाद को हवा दी है. PCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत एशिया कप के ग्रुप-ए मैच के दौरान हुई, जब पायक्रॉफ्ट ने दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के समय हाथ न मिलाने की सलाह दी थी.
PCB ने इसे क्रिकेट की भावना के खिलाफ बताया और पायक्रॉफ्ट को तुरंत एशिया कप से हटाने की मांग की है. PCB ने अपनी मांग को और सख्त करते हुए कहा है कि अगर उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपने अगले ग्रुप मैच में UAE के खिलाफ नहीं खेलेंगे. यह कदम टूर्नामेंट के लिए बड़ा झटका हो सकता है.
नकवी ने भारत पर साधा निशाना
मोहसिन नकवी ने इस पूरे मामले में भारत पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "खेल में राजनीति को घसीटना बेहद निराशाजनक है. यह खेल की भावना के खिलाफ है. उम्मीद है कि भविष्य में सभी टीमें जीत को शालीनता के साथ सेलिब्रेट करेंगी."