menu-icon
India Daily

एशिया कप से पहले नए अवतार में दिखे हार्दिक पांड्या, क्या आपने देखा स्टार ऑलराउंडर का नया लुक?

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच गए हैं. ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उनका नया लुक सामने आया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

Hardik Pandya
Courtesy: Social Media

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 से पहले अपने नए और स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले हार्दिक ने अपने प्रशंसकों को एक नई झलक दिखाई, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनका नया हेयरस्टाइल देखने को मिला. उन्होंने अपने बालों को ग्रे रंग में रंगवाया है, जबकि उनका सिग्नेचर साइड फेड हेयरकट पहले की तरह बरकरार है. उनकी काली दाढ़ी इस नए लुक को और आकर्षक बनाती है. हार्दिक ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "नया मैं!"

हार्दिक पांड्या के गले पर दिखा खास टैटू

हार्दिक की तस्वीरों में उनके गले पर बना पॉ टैटू भी चर्चा में रहा. यह टैटू उनके पालतू कुत्तों, एस्टन और बेंटले, को समर्पित है. चार पंजों के डिज़ाइन में दो पंजों पर 'A' और 'B' अक्षर बने हैं, जो उनके कुत्तों के नाम का प्रतीक हैं. यह टैटू हार्दिक की अपने पालतू जानवरों के प्रति गहरी भावना को दर्शाता है. इस साल की शुरुआत में बनवाए गए इस टैटू ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.

एशिया कप 2025 की तैयारियां

हार्दिक पांड्या 4 सितंबर, गुरुवार को भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे, जहां वे एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट गए हैं. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान UAE के खिलाफ होगा. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ ग्रुप A के मुकाबले होंगे. हार्दिक इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

IPL के बाद नई शुरुआत

हार्दिक मई 2025 में मुंबई इंडियंस के IPL से बाहर होने के बाद से ब्रेक पर थे. अब वह तरोताजा होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. एशिया कप उनके लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 विश्व कप 2026 की तैयारी का हिस्सा है. भारत ने पिछले साल कैरेबियन और USA में T20 विश्व कप जीता था और अब हार्दिक उस खिताब को बचाने के लिए कमर कस रहे हैं.