menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद BCCI ने खिलाड़ियों पर की पैसों की बरसात, प्लेयर्स हो जाएंगे मालामाल

Asia Cup 2025 Final, BCCI Announced Prize Money: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और नौवीं बार ट्रॉफी को अपने नाम किया. इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्राइज मनी का ऐलान किया है.

Team India
Courtesy: @BCCI

Asia Cup 2025 Final, BCCI Announced Prize Money: भारत ने रविवार को दुबई में हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपनी नौवीं महाद्वीपीय ट्रॉफी जीत ली. इस शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. यह जीत भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक मुकाबले का गवाह बनी, जिसमें भारत ने टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत कायम रखी.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही, जब सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पहले 10 ओवर में 84 रन जोड़े. लेकिन ब्रेक के बाद वरुण चक्रवर्ती ने फरहान को आउट कर पाकिस्तान की पारी को झटका दिया. इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया. कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया.

BCCI का बड़ा ऐलान

जीत के बाद BCCI ने ट्वीट कर कहा, "3 झटके, 0 जवाब. एशिया कप चैंपियन. संदेश साफ है. टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ का पुरस्कार." इस भारी-भरकम राशि ने खिलाड़ियों और फैंस में उत्साह भर दिया. 

तिलक और दुबे ने पलटा पासा

तिलक वर्मा (69* रन, 53 गेंद) ने संजू सैमसन (24 रन, 21 गेंद) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. सैमसन के आउट होने के बाद शिवम दुबे (33 रन, 22 गेंद) ने तिलक का साथ दिया और पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. 15वें ओवर में तिलक और दुबे ने शाहीन रऊफ पर 17 रन बटोरकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया.

आखिरी ओवर में रोमांचक जीत

आखिरी ओवर में भारत को 10 रनों की जरूरत थी. तिलक ने एक शानदार छक्का जड़ा, जिसने दबाव को कम किया. इसके बाद रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में अपनी पहली गेंद पर ही विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. मैदान पर जश्न का माहौल छा गया, जहां तिलक की नाबाद पारी और रिंकू की फिनिशिंग ने सभी का दिल जीत लिया.