menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025 Final: भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से क्यों किया इनकार, सामने आई बड़ी वजह

Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया लेकिन टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. ऐसे में अब इसकी वजह सामने आई है कि आखिर भारतीय टीम ने ऐसा फैसला क्यों लिया.

Mohsin Naqvi Team India
Courtesy: X

Asia Cup 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में शानदार जीत हासिल करने के बाद एक बड़ा फैसला लिया. टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया. इस फैसले के पीछे की वजह और पुरस्कार समारोह के दौरान हुए नाटकीय घटनाक्रम ने सभी का ध्यान खींचा. 

दुबई के भरे हुए स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में हराया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए, जिसमें कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए. जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में 147 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया. 

पुरस्कार समारोह में शुरू हुआ विवाद

मैच खत्म होने के बाद पुरस्कार समारोह में देरी हुई क्योंकि पाकिस्तान टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर आने को तैयार नहीं थी. लगभग एक घंटे की देरी के बाद समारोह शुरू हुआ लेकिन जैसे ही मोहसिन नकवी मंच पर आए भारतीय दर्शकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और उनकी हूटिंग की. स्थिति तब और बिगड़ गई, जब ब्रॉडकास्टर साइमन डाउल ने घोषणा की कि भारतीय टीम इस समारोह में ट्रॉफी नहीं लेगी.

नकवी के साथ पुराना विवाद

इस घटना की जड़ें 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ग्रुप-स्टेज मैच में थीं. उस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ था, जिस पर मोहसिन नकवी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की आलोचना की थी और ICC से हस्तक्षेप की मांग की थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने फैसला किया था कि अगर वे फाइनल जीतते हैं, तो वे नकवी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.

भारतीय टीम का सख्त रुख

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले ही ACC को बता दिया था कि वे नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे. जब नकवी मंच पर आए, तो उन्हें बताया गया कि भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने से मना कर सकते हैं और इसका औपचारिक विरोध भी दर्ज किया जाएगा.