menu-icon
India Daily

BCCI के अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर? रिपोर्ट्स पर मास्टर-ब्लास्टर ने बयान जारी कर दी सफाई

इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. अब मास्टर-ब्लास्टर ने खुद सामने आकर इन खबरों पर सफाई दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sachin Tendulkar said that the news of his appointment as BCCI President is false
Courtesy: x

Sachin Tendulkar News: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. मास्टर-ब्लास्टर ने एक बयान जारी कर कहा कि ये खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है.

अपनी मैनेजमेंट कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी एक बयान में तेंदुलकर ने 28 सितंबर को होने वाले बीसीसीआई के आगामी चुनावों को लेकर कहा कि वह किसी भी तरह से इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेने जा रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इसके लिए ना तो उनसे कोई संपर्क किया गया है और न ही उन्होंने इन चुनावों को लड़ने में रुचि दिखाई है.

इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि इस तरह की अटकलें हैं कि सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाए जाने पर विचार हो रहा है. हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.'

हालांकि सचिन तेंदुलकर ने सार्वजनिक रूप से इस तरह का बयान नहीं दिया है लेकिन उनकी टीम ने मीडिया ग्रुप और हितधारकों से इस तरह की अफवाह ना फैलाने का आग्रह किया है. सचिन तेंदुलकर का इनकार ऐसे समय में आया है जब बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक और चुनाव होने में कुछ ही हफ्तों का समय बाकी है. राज्य संघों के लिए अपने उम्मीदवारों को नामांकित करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर पर सबकी निगाहें

माना जा रहा है बीसीसीआई के सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिकाओं में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. इन पदों पर क्रमश: देवजीत सैकिया, रोहन गौंस देसाई और प्रभतेज सिंह भाटी अपने पदों पर बने रह सकते हैं, ऐसे में सबकी नजरें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बनी हुई है.