Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हराकर सुपर-4 की रेस को और रोमांचक बना दिया है. यह मुकाबला ग्रुप बी के लिए बेहद अहम था क्योंकि बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद जीत की सख्त जरूरत थी. दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम अब सुपर-4 में जगह बनाने के लिए आखिरी मौके पर निर्भर है.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अफगानिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज सैफ हसन (30) और तंजिद हसन (51) ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी. राशिद खान (2/26) और नूर अहमद (2/23) ने शानदार गेंदबाजी कर बांग्लादेश को 154-5 पर रोक दिया. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई और वे 8 रन से मैच हार गए
बांग्लादेश की इस जीत ने ग्रुप बी की तस्वीर को और जटिल कर दिया है. श्रीलंका 4 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि बांग्लादेश भी 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अफगानिस्तान के पास अभी 2 अंक हैं और उनकी सुपर-4 की उम्मीदें अब उनके आखिरी लीग मैच पर टिकी हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ होगा. अफगानिस्तान के लिए सुपर-4 में पहुंचने का रास्ता मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं. उनके पास अभी एक मौका बाकी है और इसके लिए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
Defeat in Abu Dhabi! 😕#AfghanAtalan fought hard, but it wasn't meant to be, as they fell short by 8 runs in the end.#AsiaCup2025 | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/VuDxei24y7
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 16, 2025
अफगानिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हराना होगा. अगर वे जीत जाते हैं, तो उनके 4 अंक हो जाएंगे. इस स्थिति में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान, तीनों के 4-4 अंक होंगे. अगर तीनों टीमें 4 अंकों पर बराबर रहती हैं, तो सुपर-4 में जाने वाली दो टीमें नेट रन रेट के आधार पर तय होंगी.
अफगानिस्तान को पहले हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत से उनका NRR काफी मजबूत है. अगर वे श्रीलंका को अच्छे अंतर से हरा देते हैं, तो उनका रन रेट और बेहतर हो सकता है, जो उन्हें टॉप-2 में जगह दिला सकता है. अगर अफगानिस्तान श्रीलंका से हार जाता है, तो उनके केवल 2 अंक रहेंगे और वे सुपर-4 की रेस से बाहर हो जाएंगे.