ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. डेवाल्ड ब्रेविस ने वनडे में डेब्यू किया है. डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 इंटरनेशनल में तहलका मचा दिया था. उन्होंने बेखौफ अंदाज में वनडे डेब्यू किया. वनडे करियर की अपनी पहली गेंद पर छक्का मारा.
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को जारी है. सीरीज से पहले ही साउथ अफ्रीका को गहरा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पूरी सीरीज से बाहर हो गए. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे ब्रेविस ने पहली गेंद पर लंबा छक्का मारा, हालांकि अगली ही गेंद पर एक और छक्का मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए. ऐलेक्स कैरी ने उन्हें आउट किया.
Dewald Brevis hit a six off the first ball... out the next!#AUSvSA pic.twitter.com/Wmugvy3v49
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 19, 2025
टी20 सीरीज में किया था कमाल
डेवाल्ड ब्रेविस को बेवी एबी डिविलियर्स कहा जाता है. उनका खेलने का अंदाज उनसे मिलता है. डेवाल्ड ब्रेविस अभी केवल 22 साल के हैं लेकिन इंटरनेशल क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं. वे विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. खास तौर पर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उनका जलवा है. टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था.
उनके टी20 करियर की बात करें तो अब तक दस मैचों में 318 रन बना चुके हैं. इसमें उनका औसत 39.75 का है और वे 191.56 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं. उनके नाम 1 शतक और एक फिफ्टी है. मैच की बात करें तो तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बानाए हैं. एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अर्धशतक जड़े.