menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: हारिस रऊफ के बाद PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की 'घटिया' हरकत, भारत के खिलाफ उगला जहर

Asia Cup 2025: एशिया कप के सुपर-4 में खेले गए मुकाबले में हारिस रऊफ एक विवादित इशारा करते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी कुछ इसी तरह की घटिया हरकत की है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

Haris Rauf Mohsin Naqvi
Courtesy: X

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुपर-4 के एक अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत कायम रखी है. दूसरी ओर श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. 

25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला फाइनल का टिकट तय करेगा. लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक ऐसी हरकत की है, जिसकी चारों ओर निंदा हो रही है.

मोहसिन नकवी का विवादित सोशल मीडिया पोस्ट

मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हवाई जहाज उड़ाने का इशारा करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए नकवी ने भारत के पर तंज कसा है. यह पोस्ट भारतीय प्रशंसकों को भड़काने वाला माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस ने इसकी कड़ी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, “ACC के अध्यक्ष का इस तरह की हरकत करना बेहद शर्मनाक है. यह खेल भावना के खिलाफ है. ICC को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए.”

हारिस रऊफ का पहले वाला विवाद

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से इस तरह की हरकत सामने आई है. कुछ दिन पहले सुपर-4 के एक मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मैदान पर कुछ ऐसा इशारा किया था, जिसे भारतीय प्रशंसकों ने अपमानजनक माना. इस घटना के बाद रऊफ की जमकर आलोचना हुई थी. जवाब में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से उन्हें करारा जवाब दिया था. अब मोहसिन नकवी का यह पोस्ट उसी विवाद को और हवा दे रहा है.

भारत का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक शानदार खेल दिखाया है. सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की जीत ने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है. 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश या पाकिस्तान से हो सकता है. भारतीय टीम की नजर इस टूर्नामेंट में अपने दबदबे को कायम रखने पर है.