menu-icon
India Daily

IND vs BAN: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया, अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश को फोड़ा

टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने बुधवार को बांग्लादेश को सुपर-4 मैच में 41 रन से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs BAN
Courtesy: Social Media

IND vs BAN: टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने बुधवार को बांग्लादेश को सुपर-4 मैच में 41 रन से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए.

टीम इंडिया की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव रहे जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल प्रदर्शन किया. अभिषेक शर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उन्होंने  37 गेंदों में 75 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके. अब भारतीय टीम अब अपना आखिरी सुपर 4 राउंड का मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश को गुरुवार को ही पाकिस्तान से भिड़ना है. यानी अब फाइनल में दूसरी टीम कौन होगी ये पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले के बाद तय होगा.

बांग्लादेश की पारी

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. तंजीद हसन तीन गेंद में एक रन ही बना सके. इमॉन ने 19 गेंद में 21 रन बनाए. तौहीद 10 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. शमीम हुसैन खाता नहीं खोल सके, उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. कप्तान जाकिर अली 5 गेंद में 4 रन ही बना सके. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें रन आउट किया. मोहम्मद सैफुद्दीन 7 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

कुलदीप ने लिए 3 विकेट

सैफ ने 51 गेंद में 69 रन की पारी खेली. रहमान 11 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश के बैक-टु-बैक विकेट गिरे. बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर ही सिमट गई. कुलदीप को 3 तो बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलता मिली.