नई दिल्ली : एशिया कप को लेकर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल के साथ ही श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि राहुल जहां लीग मैच के दौरान बाहर रहने वाले हैं वहीं श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह फिट हैं. अभी कुछ दिन पहले हुए अभ्यास मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था.
अय्यर दे चुके हैं अपने फिटनेस का प्रमाण
एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पूरी तरह फिट हैं. यह जानकारी टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है. उन्होंने कहा है कि अय्यर एशिया कप के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले तक श्रेयस की फिटनेस को लेकर सवाल बना हुआ था. जिसका खुद श्रेयस ने मुहतोड़ जवाब दे दिया है. अभ्यास मैच के दौरान शानदार पारी खेलते हुए अपने फिटनेस टेस्ट का प्रमाण देते हुए अय्यर ने अपने आप को एशिया कप के लिए तैयार कर लिया है. इसके साथ ही अय्यर का पूरी तरह से फिट होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है.
श्रीलंका में होगा भारत-पाक का मैच
कल से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को होना है. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के नामों का भी ऐलान हुआ है. जिसमें केएल राहुल को लीग मैच के लिए अभी अनफिट करार दिया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट देखते हुए टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम अपना पहला मैच एशिया कप में श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी.
इसे भी पढ़ें- VIRAT KOHLI: बेंगलुरु में कोहली को लेकर फैंस की दिवानगी, लोगों में दिखी एक झलक पाने की बेकरारी