नई दिल्ली: 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है. पाकिस्तान में जन्मे और अमेरिका की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज अली खान ने दावा किया है कि उन्हें भारत आने के लिए वीजा नहीं दिया गया है. इस वजह से उनका भारत में होने वाले टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में खेलना खतरे में पड़ सकता है.
अली खान ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि उनका भारतीय वीजा अस्वीकार कर दिया गया है. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे का कोई आधिकारिक कारण साझा नहीं किया. फिलहाल 35 वर्षीय अली खान श्रीलंका के कोलंबो में मौजूद हैं, जहां अमेरिकी टीम का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है.
अमेरिकी टीम को टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलना है. इसके अलावा अमेरिका को ग्रुप स्टेज के अधिकतर मैच भारत में ही खेलने हैं. ऐसे में अली खान का वीजा न मिलना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परेशानी बन गया है.
अमेरिका की टीम ग्रुप ए में शामिल है. भारत के अलावा उसे नीदरलैंड्स और नामीबिया से भी भारत में ही मुकाबले खेलने हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका मैच कोलंबो में निर्धारित है. अगर वीजा समस्या समय पर हल नहीं होती, तो अली खान भारत में होने वाले मैचों से बाहर हो सकते हैं.
अली खान अमेरिकी टीम में शामिल उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं. अन्य दो खिलाड़ी एहसान आदिल और मोहम्मद मोहसिन हैं. भारत में आयोजित टूर्नामेंटों से पहले पाकिस्तानी मूल या दस्तावेज संबंध रखने वाले खिलाड़ियों को अक्सर अतिरिक्त सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ता है, जिससे वीजा प्रक्रिया लंबी हो जाती है.
हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि वह पर्दे के पीछे इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है. आईसीसी को भरोसा है कि टूर्नामेंट से पहले यह समस्या हल हो जाएगी.
अगर अली खान को समय पर वीजा नहीं मिलता, तो अमेरिका को आखिरी वक्त पर टीम में बदलाव करने पड़ सकते हैं. यह उस समय होगा जब टीमें अपने संयोजन, खिलाड़ियों की भूमिका और रणनीति तय कर रही होंगी, जो किसी भी टीम के लिए मुश्किल स्थिति होती है.