मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वह आने वाले रियलिटी शो द 50 में नजर आने वाले हैं. इन खबरों में यह भी कहा गया कि इस शो में उनकी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा भी हिस्सा लेंगी और दोनों का ऑन स्क्रीन रियूनियन देखने को मिलेगा.
इन अटकलों ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी थी. कई लोग यह मानने लगे थे कि शायद दोनों के रिश्ते में फिर से कुछ बदलाव आ सकता है. लेकिन अब इन सभी चर्चाओं पर खुद चहल ने विराम लगा दिया है.
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन अफवाहों को पूरी तरह गलत बताया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनका किसी भी रियलिटी शो से कोई रिश्ता नहीं है. बयान में यह भी कहा गया कि द 50 को लेकर न तो कोई बातचीत हुई है और न ही किसी तरह की कमिटमेंट दी गई है.
चहल के बयान के मुताबिक उनके किसी भी रियलिटी शो में हिस्सा लेने की खबरें महज अटकलें हैं. उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि बिना पुष्टि की जानकारी फैलाने से बचें. इस सफाई के बाद यह साफ हो गया कि द 50 में धनश्री के साथ उनके रियूनियन की खबरें सिर्फ अफवाह थीं.
जहां युजवेंद्र चहल ने स्थिति स्पष्ट कर दी है वहीं धनश्री वर्मा की तरफ से अब तक इस पूरे मामले पर किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. धनश्री फिलहाल अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स और सोशल मीडिया कंटेंट पर फोकस कर रही हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि धनश्री पहले भी एक रियलिटी शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. ऐसे में फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि वह इन नई अफवाहों पर क्या कहेंगी.
बता दें की द 50 एक अपकमिंग रियलिटी शो है जो 1 फरवरी से लाइव होने जा रहा है. इस शो को मशहूर फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट करेंगी. फराह खान के मुताबिक यह शो भारत में अब तक चले आ रहे रियलिटी शो के पैटर्न से अलग होगा.