menu-icon
India Daily

The Raja Saab Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाने लगी प्रभास की द राजा साब, 5वें दिन कमाई में आई बड़ी गिरावट

प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साब बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को फिल्म की कमाई में साफ गिरावट दर्ज की गई और सभी भाषाओं में फिल्म ने 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
The Raja Saab Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाने लगी प्रभास की द राजा साब, 5वें दिन कमाई में आई बड़ी गिरावट
Courtesy: Social Media

मुंबई: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की लेटेस्ट थिएट्रिकल रिलीज द राजा साब को लेकर फैंस और ट्रेड के बीच जबरदस्त उत्साह था. फिल्म को एक संभावित ब्लॉकबस्टर माना जा रहा था और रिलीज से पहले इसका क्रेज भी साफ दिखाई दे रहा था. हॉरर कॉमेडी के रूप में प्रमोट की गई इस फिल्म से यह उम्मीद की जा रही थी कि यह बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी.

हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स से ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले. कई दर्शकों ने फिल्म के कंटेंट को निराशाजनक बताया और कुछ ने इसे क्रिंग तक कह दिया. यही रिएक्शन अब फिल्म की कमाई पर असर डालती नजर आ रही है.

मजबूत ओपनिंग के बाद आई गिरावट

द राजा साब ने सभी भाषाओं तेलुगु तमिल हिंदी कन्नड़ और मलयालम में मिलाकर 54.15 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी. पहले वीकेंड तक फिल्म का प्रदर्शन ठीक ठाक माना जा रहा था. लेकिन जैसे ही वीकडे शुरू हुए फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ने लगी.

पहले सोमवार के बाद अब मंगलवार को कलेक्शन में और गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि कमजोर वर्ड ऑफ माउथ और कंटेंट से जुड़ी शिकायतें इसकी बड़ी वजह हैं.

द राजा साब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक द राजा साब ने पांचवें दिन भारत में सभी भाषाओं में 4.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 119.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

मंगलवार 13 जनवरी 2026 को फिल्म की तेलुगु ऑक्यूपेंसी 21.12 प्रतिशत दर्ज की गई. सुबह के शोज में यह 14.55 प्रतिशत रही. दोपहर में ऑक्यूपेंसी बढ़कर 22.32 प्रतिशत हो गई. शाम के शोज में यह 22.39 प्रतिशत और रात के शोज में 25.20 प्रतिशत तक पहुंची.

थिएटर ऑक्यूपेंसी के आंकड़े यह साफ संकेत दे रहे हैं कि दर्शकों की दिलचस्पी धीरे धीरे कम हो रही है. हालांकि रात के शोज में थोड़ा बेहतर रिस्पॉन्स मिला लेकिन कुल मिलाकर आंकड़े फिल्म के लिए राहत देने वाले नहीं हैं. अगर आने वाले दिनों में फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव सपोर्ट नहीं मिला तो इसके लिए 150 करोड़ क्लब में एंट्री करना भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है.