menu-icon
India Daily

Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ पाकिस्तान बाबर और रिजवान के अलावा इन खिलाड़ियों पर लगाएगा दांव

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप होने वाला है. इसकी शुरुवात 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से होने वाला है. इसके अगले मैच में ही पाकिस्तान 2 सितंबर को भारत से भिड़ेगी.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ पाकिस्तान बाबर और रिजवान के अलावा इन खिलाड़ियों पर लगाएगा दांव

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप होने वाला है. इसकी शुरुवात 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच से होने वाला है. इसके अगले मैच में ही पाकिस्तान 2 सितंबर को भारत से भिड़ेगी. भारत से होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम जी जान लगाकर मेहनत कर रही है. इसको लेकर पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी होने वाली है.

बल्लेबाजी इन खिलाड़ियों के जिम्में

पाकिस्तान की बैटिंग टीम की बात करें तो फखर जमान और इमाम उल हक को ओपनिंग के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा शान मसूद को भी ओपनर के तौर पर विकल्प के रुप में माना जा रहा है. नंबर 3 और 4 के रूप में कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं पांचवें और छठे नंबर पर इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान खेल सकते है.

इस तरह की होगी बॉलिंग

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की बॉलिंग की बात करें तो तेज गेंदबाजी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर करते हुए दिखाई दे सकते है. इसके साथ स्पिनर की बात करें तो नवाज और शादाब की जोड़ी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा उसामा मीर को तीसरे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम - 

फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहमम्द हारिस (रिजर्व विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शान मसूद और उसामा मीर.  

इसे भी पढे़ं-  इन वजहों से जसप्रीत बुमराह बार-बार होते है चोटिल, ग्लेन मैक्ग्रा ने बताई वजह