menu-icon
India Daily

जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन भी नहीं बना सकी श्रीलंका की टीम, मिली शर्मनाक हार

पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज में श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम रावलपिंडी में आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में लंका की की टीम 100 रन भी नहीं सकी और बुरी हार का सामना करना पड़ा.

Sri Lanka Cricket Team
Courtesy: @OfficialSLC (X)

नई दिल्ली: रावलपिंडी में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को बुरी तरह हरा दिया. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए और फिर श्रीलंका को महज 95 रन पर ऑलआउट कर 67 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. 

यह जिम्बाब्वे की किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. श्रीलंका को इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीनों वनडे मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और अब जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें करारी हार मिली है.

जिम्बाब्वे की मजबूत बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावरप्ले में ही दोनों ओपनर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा और ब्रायन बेनेट ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की शानदार साझेदारी की. 

ब्रायन बेनेट ने 42 गेंदों पर 49 रन बनाए, जबकि सिकंदर रजा ने 32 गेंदों में 47 रनों की आक्रामक पारी खेली. आखिरी ओवरों में श्रीलंका के गेंदबाजों ने वापसी की और जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 162/8 रन ही बना सकी. वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट लिए.

श्रीलंका का बल्लेबाजी में पूरा फ्लॉप शो

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. 6 ओवर के अंदर ही टीम 25 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी. कोई भी बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. 

कप्तान दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 34 रन बनाए लेकिन वह भी अकेले लड़ते रहे. भानुका राजपक्षे ने 18 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई.

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का जलवा

जिम्बाब्वे की गेंदबाजी की बात करें तो ब्रैड इवांस स्टार रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट झटके. रिचर्ड नगारवा ने भी 2 विकेट लिए. कप्तान सिकंदर रजा ने भी एक विकेट लिया और अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से प्लेयर ऑफ द मैच बने. यह उनके करियर का 19वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है.

सीरीज में जिम्बाब्वे सबसे आगे

इस जीत के साथ जिम्बाब्वे दो मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. उनका नेट रन रेट +1.471 हो गया है. पाकिस्तान दूसरे और श्रीलंका बिना कोई अंक लिए सबसे नीचे है.