IND vs OMA: भारत ने सोमवार को CAFA नेशंस कप 2025 में ओमान को पेनल्टी शूटआउट में हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. ओमान ने पेनल्टी शूटआउट में अपने पहले दो मौके गंवाए और गुरप्रीत सिंह संधू ने आखिरी पेनल्टी बचाकर भारत को 3-2 से जीत दिलाई. यह पहली बार है जब भारत ने किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में ओमान को हराया.
यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत ने 31 साल के इतिहास में पहली बार ओमान को हराया, जो फीफा रैंकिंग में भारत से 54 स्थान ऊपर है. भारत और ओमान के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं. ओमान ने 55वें मिनट में जमीम अल यहमादी के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन भारतीय टीम ने हार नहीं मानी. 80वें मिनट में उदंता सिंह ने शानदार हेडर के जरिए गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा.
India are #CAFANationsCup2025 BRONZE MEDALISTS! 🥉🇮🇳#INDOMA #BlueTigers #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/2ZNmiZjQhw
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 8, 2025Also Read
पेनल्टी शूटआउट में जीता मैच
पेनल्टी शूटआउट में भारतीय कप्तान और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कमाल दिखाया. उन्होंने ओमान के कप्तान हारिब अल सादी और अहमद अल काबी के शॉट्स को रोककर भारत को बढ़त दिलाई. लालियानजुआला छांगटे, राहुल भेके और जितिन एमएस ने भारत के लिए गोल किए, जबकि उदंता का शॉट चूक गया. फिर भी, गुरप्रीत की एक और शानदार बचाव ने भारत को 3-2 से जीत दिलाई. यह जीत न केवल कांस्य पदक की हकदार बनी, बल्कि भारतीय फुटबॉल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण भी साबित हुई.
ओमान के खिलाफ 31 साल बाद पहली जीत
भारत और ओमान के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें भारत को केवल एक बार 1994 में जीत मिली थी. इसके बाद सात बार ओमान विजयी रहा, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे. फीफा रैंकिंग में 79वें स्थान पर काबिज ओमान के खिलाफ भारत (133वें स्थान) का यह प्रदर्शन न केवल उलटफेर था, बल्कि कोच खालिद जमील के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल की नई शुरुआत का प्रतीक भी है.