Hockey India PR Sreejesh Retirement: भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हाल ही में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी से संन्यास ले लिया है. उनके इस शानदार करियर को सम्मानित करते हुए हॉकी इंडिया ने उनके जर्सी नंबर 16 को रिटायर कर दिया है.
हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भोला नाथ सिंह ने कहा, "श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनेंगे और हम सीनियर टीम के लिए नंबर 16 की जर्सी को रिटायर कर रहे हैं. जूनियर टीम के लिए नंबर 16 रिटायर नहीं किया जा रहा है."
उन्होंने आगे कहा, "श्रीजेश जूनियर टीम में अपना दूसरा श्रीजेश तैयार करेंगे जो नंबर 16 की जर्सी पहनेंगे."
समारोह में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने श्रीजेश के सम्मान में पीठ पर उनका नाम लिखी हुई एक जैसी लाल जर्सी पहनी थी. पिछले हफ्ते स्पेन को 2-1 से हराकर भारत को कांस्य पदक दिलाने के बाद श्रीजेश ने अपने 18 साल के लंबे हॉकी करियर का अंत किया था.
यह भारत और श्रीजेश के लिए लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक था. इससे पहले उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा, केरल के इस कीपर ने 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण, 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत और 2023 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीता है.
In spotlight the “God of Modern Indian Hockey”🐐#IndiaKaGame #HockeyIndia #SreejeshFelicitation #ThankYouSreejesh
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 14, 2024
.
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha @Limca_Official @CocaCola_Ind @FIH_Hockey pic.twitter.com/c9nQsZy6lT
वह 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 जकार्ता-पालेम्बांग में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं. वह 2018 में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम और 2019 में भुवनेश्वर में एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल चैंपियन टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
श्रीजेश के संन्यास के बाद भारतीय हॉकी टीम को बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन उनका योगदान भारतीय हॉकी के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले नए खिलाड़ी भारतीय हॉकी के भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगे.