menu-icon
India Daily

गौतम गंभीर की जिद के आगे झुका BCCI? पाकिस्तान के Ex कोच को बनाया टीम इंडिया का बॉलिंग कोच

Morne Morkel Team India Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को नया बॉलिंग कोच मिल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्कल को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Morne Morkel
Courtesy: Social Media

Morne Morkel Team India Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बॉलिंग हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है. ANI के अनुसार बीसीसीआई के जय शाह ने बताया कि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने इंडियन सीनियर मेंस क्रिकेट टीम के लिए बॉलिंग कोच के रूप में मोर्ने मोर्कल को नियुक्त किया है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद बीसीसीआई कई दिनों से बॉलिंग कोच की तलाश कर रही थी. गौतम गंभीर चाहते थे कि मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनें. 

आखिरकार बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की बात मान ही ली. गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले बीसीसीआई के सामने अपनी कुछ शर्तें रखीं थी. उन शर्तों में से एक शर्त थी कि वह अपनी मनपसंद से अपने कोचिंग स्टॉफ का चुनाव करेंगें.

पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं मोर्कल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 सितंबर से मोर्ने मोर्कल का कार्यकाल शुरू होगा. बताया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर की सिफारिश के आधार पर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जोड़ा गया है. मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं. वनडे विश्व कप 2023 में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच थे. इसके अलावा वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भी काम कर चुके हैं. 

टी20 विश्व कप के बाद गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप तक ही था. उनके पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था. बतौर कोच गौतम का पहला दौरा श्रीलंका का था. श्रीलंका में खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी, जबकि वनडे सीरीज गवानी पड़ी थी. 

मोर्ने मोर्कल का इंटरनेशनल करियर

मोर्ने मोर्कल ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 309, वनडे में 188 और टी20 में 47 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 30 मार्च 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में खेला था.